Coronavirus: महामारी से निपटने में 19 देशों की तत्परता पर सर्वे, चीन के लोग सरकार के रवैये से सबसे ज्यादा खुश
सर्वे में ये बात सामने आई है कि चीन के लोग अपनी सरकार से काफी खुश हैं. महामारी से निबटने में सरकार की रैंकिंग पर 100 में 80.5 नंबर दिए गए हैं.
चीनी नागिरक अपनी सरकार के कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तरीके से सबसे ज्यादा खुश हैं. एक सर्वे रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. अमेरिका और स्पेन के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित 19 मुल्कों के 13 हजार 500 नागरिकों का सर्वे किया.
सर्वे में लोगों से सरकार के प्रकोप का सामना करने के लिए उठाए गए कदमों पर ग्रेड देने को कहा गया. वैज्ञानिकों ने लोगों से जानना चाहा कि उनकी सरकार ने संकट का समाधान कैसे किया और लॉकडाउन जैसे उपाय कितने प्रभावी हुए. इसके अलावा उनकी ये राय भी ली गई कि क्या कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान अतिसंवेदनशील लोगों को सुरक्षा मिली.
महामारी से निबटने में सरकार ने कैसे दिखाई तत्परता?
नतीजे में ये बात सामने आई कि चीनी लोग अपने सरकार के रवैये से सबसे ज्यादा संतुष्ट दिखे. सर्वे में शामिल चीनी लोगों ने अपनी सरकार को 100 में 80.5 नंबर दिए. इस तरह चीन रैंकिंग में पहले नंबर पर रहा जबकि अमेरिका को नौवां और ब्रिटेन को 13वां नंबर मिला. अमेरिका को 100 में 50.5 दिया गया जबकि ब्रिटेन ने 48.6 नंबर हासिल किए.
चीन के लोग सरकार की भूमिका से सबसे ज्यादा संतुष्ट
चीन ने प्रकोप का मुकाबला करने के लिए तेजी से तत्परता दिखाई. उसने हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की मदद से शहरों को लॉकडाउन कराया और लोगों को जेल भेजने की चेतावनी के साथ उनको घरों में रहने को मजबूर किया. महामारी का केंद्र होने के बावजूद चीन में कोरोना संक्रमण के 91 हजार 82 मामले दर्ज किए गए जबकि बीमारी से मरनेवालों की संख्या करीब 5 हजार रही. हालांकि चीन पर आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगा.
सर्वे को बार्सिलोना इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ और सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के शोधकर्ताओं ने अंजाम दिया. उनके नतीजों को 'प्लोस वन' पत्रिका में प्रकाशित किया गया. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के लोगों ने अपनी सरकार को 100 में से 74.5 नंबर दिए. जबकि दक्षिण अफ्रीका को 64.6 नंबर मिला. इसके अलावा भारत ने 63.8 और जर्मनी ने 61.32 नंबर हासिल किए. 19 देशों की लिस्ट में स्पेन 44.6, स्वीडन 42, पोलैंड 41.2, ब्राजील 36.3 को सबसे कम नंबर मिला.
इंसानी त्वचा पर कितनी देर तक रह सकता है कोरोना वायरस? शोधकर्ताओं ने किया सनसनीखेज खुलासा
क्या सीने की जलन दूर करनेवाली दवाओं के इस्तेमाल से बढ़ जाता है डायबिटीज का खतरा?