Chocolate Day को गर्लफ्रेंड के साथ मनाना चाहते हैं यादगार? ये है आपके पास ऑप्शन
Chocolate Day 2022: रिश्तों के बीच मिठास घोलने के लिए सप्ताह के तीसरे दिन 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस में प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं.
Chocolate Day 2022: प्यार का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक चल रहा है जिसे कपल काफी एंजॉय कर रहे हैं. सभी प्रेमी प्रेमिका इसके लिए काफी समय से तैयारी कर रहे थे और इंतजार भी. हर एक दिन को खास बनाने का प्लान कर रहे थे. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी यानी रोज डे से शुरू होकर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक चलता है.
रिश्तों के बीच मिठास घोलने के लिए सप्ताह के तीसरे दिन 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस में प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. यदि आप इस वीक किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो उसके लिए मीठा जरूर लेकर जाएं क्योंकि कुछ अच्छा करने से पहले मीठा खाना जरूरी होता है ताकि रिश्तों में मिठास बनी रहे.
लव लाइफ
मीठे में चॉकलेट सबसे बढ़िया विक्लप माना जाता है. बाताया जाता है कि चॉकलेट खाने से आपनी लव लाइफ अच्छी रहेगी. वैज्ञानिकों का मानना है कि चॉकलेट में मौजूद थियोब्रोमाइन और कैफीन दिमाग में एंडोरफिन रिलीज करते हैं जिससे मन और दिमाग को शांति मिलती है.
कई फायदे
चॉकलेट खाने से कई प्रकार के शारीरिक फायदे भी होते हैं. जैसे चेहरे पर झुर्रियों को खत्म करना और त्वचा संबंधी कई और परेशानियों को दूर करना. चॉकलेट का नियमित सेवन करने से आपको वजन कम करने में भी आसानी मिलेगी. चॉकलेट खाने से दिमाग शांत होता है और डिप्रेशन से व्यक्ति बाहर निकलता है.
चॉकलेट केक
चॉकलेट आपकी सेहत और आपके रिश्ते दोनों के लिए ही काफी फायदेमंद है. इसलिए आप चॉकलेट डे मनाएं. आप अपने दिन की शुरुआत अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी अच्छे स्पा में जाकर चॉकलेट मसाज ले और फिर आप रात को चॉकलेट केक काटकर भी चॉकलेट डे मना सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:
Omicron Variant: Covid-19 और बदलते मौसम के कारण जुकाम और खांसी से हैं पेरशान? राहत के लिए अपनाएं ये तरीके
Diabetic Care: इस एक चीज को खाने से कम हो जाएगा डायबिटीज, डाइट में जरूर करें शामिल