Benefits Of Chocolate Face Mask: चॉकलेट केवल आपके मूड को ही नहीं बल्कि स्किन को भी ग्लो लाने और बेदाग बनाएं रखने में मदद करता है. अगर आप भी मानसून के मौसम में अपनी स्किन ती एक्स्ट्रा केयर देना चाहती हैं तो चॉकलेट के अलग अलग प्रकार के मास्क (Chocolate Face Mask) का प्रयोग कर सकती हैं. इसे बनाना बहुत ही आसान है. चॉकलेट के इन अलग अलग मास्क को आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं. आइए जानते हैं इनके बनाने का तरीका और इनके फायदों(Benefits) के बारे में.
चॉकलेट और केला
इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको चॉकलेट, केला, स्ट्रॉबेरी और तरबूज चाहिए होगा. इन सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड कर के मिश्रण को चेहरे पर लगा लें. 20 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें. सप्ताह में दो बार इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कॉफी पाउडर और दही
कोको पाउडर, कॉफी पाउडर, दही, और नारियल का दूध लें. इन सभी को अच्छे से मिला लें. अब इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 20 मिनट के बाद पानी से इसे साफ कर लें. सप्ताह में एक बार इस मास्क को आप लगा सकते हैं.
कोको पाउडर और शहद
कोको पाउडर, शहद(Honey) और ब्राउन शुगर को एक साथ मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. सूखने तक इसे छोड़ दें. अब इसे पील कर के आसानी से निकाल लें. अब पानी से चेहरे की मसाज करें. इस मास्क से डेड स्किन निकालने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
Get Rid of Rats: इन टिप्स की मदद से दूम भगाकर भाग जाएंगे चूहे, आसान है इन्हें अपनाना