Chocolate Ladoo Recipe: त्योहार पर घरों में मिठाई जरूर बनती है. हालांकि कई बार बच्चों को मिठाई ज्यादा पसंद नहीं आती है. अगर आपका छोटा भाई है और आप उसे कुछ स्पेशल बनाकर खिलाना चाहते हैं तो चॉकलेट लड्डू (Easy Chocolate ke Laddu) बनाकर खिला सकते हैं. ये लड्डू देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाएगा. इसे आप चॉकलेट सॉस, कोकोआ पाउडर और बिस्किट से बनाया जाता है.  जानिए कैसे बनाते हैं चॉकलेट लड्डू.


चॉकलेट लड्डू के लिए सामग्री (Chocolate Ladoo Ingredients) 



  • मेरी गोल्ड बिस्किट- 18 पीस

  • चॉकलेट सॉस- 3 बड़े चम्मच

  • कोकोआ पाउडर- 1 बड़ा चम्मच

  • सफ़ेद चीनी- 2 ½ बड़ा चम्मच 

  • मक्खन- 5 से 6 बड़े चम्मच

  • वैनिला एसेंस- कुछ बूंद


चॉकलेट लड्डू की रेसिपी (Chocolate Ladoo Recipe)
1- सबसे पहले बिस्किट का बारीक पाउडर बना लें और इसमें मक्खन, कोकोआ पाउडर, चॉकलेट सॉस और चीनी डालें.
2- अब पिछला हुआ बटर डालकर अच्छा मुलायम क्रीम जैसा बैटर बना लें.
3- उसमें वैनिला एसेंस डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और बिस्किट पाउडर डालकर नरम आठा गूंध लें.
4- एक चॉकलेट ट्रे में मक्खन लगाकर रख लें और तैयार आटे से छोटे-छोटे लडडू बनाकर तैयार कर लें.
5- बनाए गए लड्डू को करीब 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.
6- थोड़े सख्त होने के बाद चॉकलेट लड्डू को सर्व करें. 
7- ये लडडू बहुत ही स्वादिष्ट बनेंगे और बच्चों को खूब पसंद आएंगे.
8- आप किसी भी त्योहार पर इन लड्डू को बनाकर खा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Janmashtami 2022: राखी के खास मौके पर अपने भाई को खिलाएं काजू पिस्ता रोल! जानें इसकी आसान रेसिपी


ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: गुजराती आलू चना चाट रेसिपी, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी