Cholera: जानिए हैजा के कारण, लक्षण, इलाज और रोकथाम के घरेलू उपाय
Cholera: जब बैक्टीरिया एक शख्स की आंत को संक्रमित करता है, तो उसके कारण डायरिया और डिहाइड्रेशन हो सकता है. स्वास्थ्य की ये पेचीदगियां कभी-कभी मौत का कारण भी बन सकती हैं.
हैजा या कोलेरा बैक्टीरिया से होनेवाली संक्रामक बीमारी है. उसके कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है. ये डिहाइड्रेशन की स्थिति पैदा करती है. यहां तक समय पर इलाज न मिलने से मौत का भी खतरा रहता है. ये दूषित पानी या भोजन खाने से होता है. ये बीमारी विब्रियो कोलेरी जीवाणु की वजह से होती है.
हैजा के लक्षण
हैजा के लक्षण चंद घंटों या संक्रमण के पांच दिनों बाद शुरू हो सकते हैं. अक्सर, लक्षण हल्के होते हैं. लेकिन कभी-कभी गंभीर भी हो जाते हैं. करीब 20 संक्रमित लोगों में से एक को उल्टी के साथ पानी की कमी होती है, जो आगे जल्दी डिहाइड्रेशन में बदल जाता है. हालांकि, बहुत सारे संक्रमित लोगों को कम से कम या कोई लक्षण नहीं होता, लेकिन वो अभी भी संक्रमण को फैलाने में योगदान कर सकते हैं. हैजा होने पर उल्टी और पतले दस्त आते हैं. साथ ही थकान महसूस होती है. उसके अलावा मांसपेशियों में ऐंठन आदि लक्षण हो सकते हैं.
हैजा का इलाज और रोकथाम
हैजा के खिलाफ वैक्सीन भी है. सीडीसी और विश्व स्वास्थ्य संगठन दोनों की वैक्सीन दिए जाने को लेकर विशेष गाइडलाइन्स है. कुछ घरेलू तरीके अपना कर हैजा से बचाव किया जा सकता है. आप सिर्फ उबला पानी इस्तेमाल कर खुद की और परिजनों की सुरक्षा कर सकते हैं. बोतलबंद, उबला, या केमिकल के साथ डिसइंफेक्टेड पानी का इस्तेमाल पीने, भोजन बनाने, दांत की सफाई करने, चेहरा और हाथ धोना, बर्तन धोना, फल और सब्जियों की सफाई में करना चाहिए.
अपने पानी को डिसइंफेक्ट करने के लिए एक मिनट तक उसे उबालें या उसे फिल्टर करें. आपको कच्चा भोजन इस्तेमाल करने से भी परहेज करना चाहिए. हाइड्रेशन हैजा के उपचार का मुख्य आधार है. हल्के मामलों के लिए एंटीबॉयोटिक्स आपातकालीन इलाज का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन ये दवाएं डायरिया की अवधि को आधा कम कर सकते हैं और बैक्टीरिया के उत्सर्जन को भी कम कर सकते हैं, इस तरह बीमारी के फैलाव की रोकथाम में मददगार बनती हैं.
तेजी से बने खाने के हैं कई जोखिम, जानिए क्यों इस आदत जल्द छोड़ने की है जरूरत
घी का इस्तेमाल आपको कब्ज में कर सकता है मदद, जानिए इसके अन्य शानदार फायदे