क्रिसमस का जश्न दुनिया भर में पहले ही शुरू हो चुका है. 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिन के अवसर पर क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है. हालांकि इस बार महामारी का साया जश्न को फीका करता हुआ नजर आ रहा है, मगर इसके बावजूद क्या आप त्यौहार की खुशियों का आनंद उठाने के लिए तैयार हैं?
अगर हां, तो आप अपने परिजनों और दोस्तों को खास अंदाज में त्यौहार की शुभकामना दे सकते हैं. इसके लिए सोशल मीडिया, मोबाइल फोन, ग्रीटिंग्स कार्ड, मैसेज, तस्वीर बहुत मददगार साबित होंगे. यहां आपको बताए जा रहे हैं मैरी क्रिसमस और नए साल की बधाई देने के खास टिप्स.
मैरी क्रिसमस और नए साल की ऐसे दें बधाई
शांति, समृद्धि, अच्छी सेहत और दौलत आपके आंगन में आने की कामना करता हूं. आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से मैरी क्रिसमस!
क्रिसमस के अवसर पर मैं अपनी शुभकामना और आशीवार्द भेज रहा हूं. मैरी क्रिसमस!
खुशी, आनंद और आभार के साथ इस क्रिसमस को मनाएं. आपको और आपके परिवार को मैरी क्रिसमस!
कामना करता हूं कि ये क्रिसमस आपकी जिंदगी को नई उम्मीद, खुशी, सकारात्मका और आनंद से भर दे. आपको और आपके परिजनों को मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर!
मम्मी, पापा, दादा-दादी, नाना-नानी को मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर!
मम्मी, डैडी, भाई और बहन को जिंदगी भर खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य, कामयाबी मिले. मैरी क्रिसम!
आपकी अच्छी सेहत, उन्नति, खुशहाली की इस क्रिसमस पर कामना करता हूं. हैप्पी क्रिसमस!
आशा करता हूं कि ये क्रिसमस आपके लिए सबसे शानदार साबित हो. मैरी क्रिसमस!
आपको क्रिसमस के इस ठंड मौसम में हार्दिक शुभकामना भेज रहा हूं! आपको मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर की बधाई!
Christmas day 2020: पूरे 12 दिनों तक क्रिसमस पर्व मनाने की है मान्यता, 25 दिसंबर से होता है शुरू