Christmas Celebration And Decoration: क्रिसमस को लेकर बच्चे सबसे ज्यादा उत्साहित रहते हैं और हो भी क्यों नहीं, इस दिन बच्चों को ढ़ेर सारे गिफ्ट मिलते हैं. पार्टी में केक और उनकी पसंदीदा चीजें शामिल होती है. घर में क्रिसमस ट्री तैयार करना, उस पर लाइट्स लगाना सभी बच्चों को पसंद होता है. बच्चे अपने प्यारे सेंटा को अपनी पसंदीदा चीजों के बारे में बताते हैं और क्रिसमस की सुबह सेंटा बच्चों के लिए एक प्यारा सा गिफ्ट छोड़कर चला जाता है. क्रिसमस के दिन बच्चे घूमने-फिरने और कई तरह के आयोजनों में शामिल होने की जिद करते हैं. ऐसे में कोविड की वजह से अगर आप घर में ही क्रिसमस सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप इस तरह कुछ नए अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकते हैं. आप बच्चों को इसमें शामिल करें और ये काम ज़रूर करें.
1- डेकोरेशन- क्रिसमस पर बच्चों को डेकोरेशन का काम दें. थर्माकोल या गत्ते की मदद से सभी बच्चों के हाथ-पैर की शेप बनवाएं और फिर उसे कलर या रंगीन पेपर से सजाएं. आप इन्हें घर मे बने क्रिसमस ट्री पर भी लगा सकते हैं. अगर आपके पास क्रिसमस ट्री नहीं है तो आप घर के किसी एक ट्री को अच्छी तरह से कॉटन, लाइट्स, बेल्स और दूसरे डेकोरेशन आइटम से सजा लें. बच्चों को इस काम में बहुत मज़ा आएगा.
2- पजामा पार्टी का आयोजन- अगर आप कहीं बाहर नहीं जा सकते तो घर में बच्चों के लिए पजामा पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. इसमें सभी बच्चों के लिए ड्रेस कोड पजामा रखें. आप पजामा के रंग या प्रिंट को भी थीम बना सकते हैं. ये काफी कंफर्टेबल रहेगा और बच्चे इसमें फुल मजे करेंगे.
3- गरीब बच्चों में गिफ्ट दें- क्रिसमस पर सभी बच्चों को गिफ्ट मिलने की उम्मीद रहती है. आप आस-पास में गरीब बच्चों को केक और कुकीज़ बांटें. आप चाहें तो उन्हें गिफ्ट और कपड़े भी दे सकते हैं. गरीब बच्चों को ठंड के कपड़े देने से उनकी सर्दी आसानी से कट जाएगी. इस तरह आप उनके लिए असली सेंटा बन जाएंगे.
4- फोटोग्राफी- क्रिसमस पर अगर बच्चों को कहीं बाहर नहीं ले जा पा रहे हैं तो घर पर पार्टी में उनके लिए फोटोग्राफी करें. आप चाहें तो खुद सेंटा क्लॉज बन सकते हैं और बच्चों के साथ तस्वीर खिंचवा सकते हैं. क्रिसमस ट्री के पास पूरे परिवार से साथ मज़ेदार फोटो क्लिक करें और सेल्फी लेना न भूलें.
5- सेंटा क्लॉज को चिट्ठी लिखें- बच्चों को बोलें कि वो क्रिसमस के मौके पर अपने प्यारे सेंटा क्लॉज को चिट्ठी जरूर लिखें. बच्चों को कहें कि चिट्ठी में वो अपने दिल की बात कहें, अपनी गलती कनफेस करें और कोई भी विश मांगे. क्रिसमस ट्री के पास रखे बॉक्स में चिट्ठी रख दें. जब बच्चे सो जाएं तो उन चिट्ठियां पढ़कर उनकी विश पूरी कर दें. इससे बच्चे की परवरिश में मदद मिलेगी.