Christmas 2021: क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट ट्रिक्स, बढ़ जाएंगी त्योहार की खुशियां
Happy Christmas 2021: अगर आपका घर छोटा है और उसमें बहुत बड़ा क्रिसमस ट्री नहीं लगाया जा सकता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आप वॉल क्रिसमस ट्री का सहारा ले सकते हैं.
Merry Christmas 2021: भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस बड़ी धूमधाम (Christmas Festival) से मनाया जाता है. ईसाई धर्म (Christian) के लोग इस दिन प्रभु यीशु का जन्मदिन के रूप में मनाते है. इस दिन सभी गिरिजाघरों (Church) में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया जाता है. लोग इस दिन अपने-अपने घरों में क्रिसमस पार्टी (Christmas Party 2021) का आयोजन करते हैं. लेकिन, आजकल यह त्योहार दूसरे धर्म के लोग भी बड़े धूमधाम से मनाने लगे है. इस मौके हर कोई अपने घर पर क्रिसमस ट्री (Christmas tree) को जरूर डेकोरेट करता है. इसके साथ ही केक, जिंगल बेल्स, क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज (Santa Clause), गिफ्ट्स (Christmas Gifts) आदि क्रिसमस की खुशियों को कई गुना बढ़ा देते हैं. लेकिन, कई बार समझ में नहीं आता कि क्रिसमस ट्री को किस तरह सजाएं. तो चलिए आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से क्रिसमस ट्री सजा सकते हैं. वह ट्रिक्स हैं-
फूलों से करें डेकोरेशन
अगर आप नैचुरल तरीके से क्रिसमस ट्री सजाना चाहते हैं तो इसके लिए आप फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप सफेद, लाल रंग के फूलों से क्रिसमस ट्री को डेकोरेट कर सकते हैं. फूलों की खुशबू भी क्रिसमस के माहौल को और भी खुशनुमा बना देगी.
क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) पर फैमली फोटो से सजाएं
सबसे ज्यादा टेंशन इस बात की रहती है कि किस तरह क्रिसमस ट्री को सजाया जा सकता है. इसको सजाने के लिए आप अनोखा आइडिया लगा सकते हैं. वह आइडिया है कि आप अपने फैमली फोटोज (Family Photos) से क्रिसमस ट्री को सजा सकते हैं. इसके साथ ही अपने बड़े बुजुर्गों की फोटोज लगाकर कर भी आप उन्हें याद कर सकते हैं. यह आपके त्योहार की खुशियों को और बढ़ा देगा.
ये भी पढ़ें: Health Tips: जरूरत से ज्यादा लाल मिर्च का सेवन हो सकता है हानिकारक! इन बीमारियों के हो सकते हैं शिकार
वॉल ट्री (Wall Tree) बनाने का कर सकते हैं ट्राई
अगर आपका घर छोटा है और उसमें बहुत बड़ा क्रिसमस ट्री नहीं लगाया जा सकता है तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आप वॉल क्रिसमस ट्री का सहारा ले सकते हैं. आप छोटे-छोटे क्रिसमस ट्री बनाकर इस दीवार पर लटका सकते हैं. यह देखने में बेहद खूबसूरत लगेंगे और आपका स्पेस भी बचेगा.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी लाभकारी है किशमिश, जानें कैसे करें इस्तेमाल
फलों से क्रिसमस ट्री सजाएं
अगर आप क्रिसमस ट्री को नया लुक देना चाहते हैं तो ऐसे में आप क्रिसमस ट्री को फलों से भी सजा सकते हैं. बाजार से आप अलग-अलग प्लास्टिक के फलों को खरीद कर लगा सकते है. इससे आपका क्रिसमस ट्री अलग और हटकर दिखेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.