Christmas 2021 Gift Ideas for Kids: 25 दिसंबर में अब कुछ ही दिन बाकी है. इस खास दिन भारत समेत पूरी दुनिया में प्रभु यीशू की जन्मदिन यानी क्रिसमस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. वैसे तो यह त्योहार ईसाई धर्म के लोगों का है लेकिन, अब इस त्योहार को दूसरे समुदाय के लोग भी बड़े धूमधाम से मनाने लगे हैं. इस त्योहार का नाम सुनते ही सेंटा क्लॉज, ढेर सारे गिफ्ट्स (Christmas Gifts), क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) और केक (Christmas Cakes) का ख्याल सबसे पहले मन में आता है. बच्चों को इस त्योहार का इंतजार पूरे साल रहता है. इस त्योहार की खुशियों को दोगुना करने के लिए आप बच्चों को बेहतरीन सेंटा बनकर गिफ्ट्स दे सकते हैं. तो चलिए जानते हैं बच्चों को दिए जाने वाले कुछ बेहतरीन गिफ्ट के बारे में...


बच्चों को दें मिठास का तोहफा
हर बच्चे की सबसे फेवरेट होती हैं चॉकलेट. बच्चों को यह बहुत पसंद होती है. ऐसे में आप इस क्रिसमस चॉकलेट गिफ्ट (Chocolate) कर सकते हैं. आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाले बेहतरीन चॉकलेट के पैकेट्स खरीद सकते हैं. अगर आप घर पर ही बच्चों के लिए चॉकलेट बनना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. घर पर अपनी हाथों की बनी चॉकलेट बच्चों को खूब पसंद आएगी.


बच्चों को दें सेंटा वाली बेड शीट
क्रिसमस के खास मौके पर बच्चों को सेंटा से Related हर चीज बहुत पसंद आती है. ऐसे में आप उन्हें सेंटा बाली बेड शीट्स गिफ्ट (Santa Theme Bed Sheets) के रूप में दें सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो बच्चों के कमरे को क्रिसमस थीम (Christmas Theme) के मुताबिक नया लुक भी दे सकते हैं. यह बच्चों को बहुत पसंद आएगी. आप चाहे तो यह गिफ्ट ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं.


म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट दें बच्चों को गिफ्ट में
अगर आपका बच्चा म्यूजिक का शौकीन है तो आप उसे गिफ्ट के रूप में कोई  म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (Musical Instruments) भी दे सकते हैं. यह उसके लिए एक बेहतरीन गिफ्ट जो बाद में उसके काम भी आएगा. इसके साथ चाहे हो सेंटा वाली ड्रेस और टोपी भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं.


बच्चों को गेम दें उपहार में
अगर आपके बच्चे को क्रिकेट, फुटबॉल,बैडमिंटन आदि खेल पसंद हैं तो आप उन्हें गिफ्ट के रूप में इन खेलों का सामान (Outdoor Games) भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह बच्चों के शारीरिक विकास में मददगार होगा. इसके साथ ही यह उन्हें हेल्दी बनाने में मदद करेगा.