Christmas 2022: क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला SMS क्या था? नहीं ! तो ये रहा जवाब.... क्रिसमस से है इसका खास कनेक्शन
दुनिया का पहला एसएमएस और क्रिसमस के त्योहार के बीच एक खास कनेक्शन है. क्या आप इस विषय में जानते हैं? अगर नहीं, तो ये लेख पढ़िए.
![Christmas 2022: क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला SMS क्या था? नहीं ! तो ये रहा जवाब.... क्रिसमस से है इसका खास कनेक्शन Christmas 2022 do you know world first sms is Marry Christmas know everything about it here Christmas 2022: क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला SMS क्या था? नहीं ! तो ये रहा जवाब.... क्रिसमस से है इसका खास कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/32a525fc285c0ef8fd7193041cb0231e1671090332694601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Christmas 2022: हमारी दैनिक जिंदगी में जो चीजें बेहद कॉमन हो जाती है उन चीजों के बारे में हम ज्यादा जानना, सुनना या बातें करना पसंद नहीं करते. स्मार्टफोन आज हम सभी की जरूरत बन चुका है. स्मार्टफोन से मैसेज टाइप करके आज हम एक जगह से दूसरी जगह, यहां तक की दुनिया के अलग-अलग कोनों तक अपनी बात पहुंचाते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा कि टेक्स्ट मैसेज की शुरुआत कैसे हुई और दुनिया का पहला टैक्स मैसेज क्या था? शायद नहीं. खबर की हेडलाइन पढ़कर आप ये तो समझ गए होंगे कि पहले s.m.s. का कनेक्शन क्रिसमस से है. जल्द दुनियाभर में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाएगा. तो आज जानिए कि आखिर दुनिया का पहला s.m.s. क्या था और इसका क्रिसमस के त्यौहार से क्या कनेक्शन है.
क्या था दुनिया का पहला s.m.s?
दुनिया का पहला टेक्स्ट एसएमएस साल 1992 में वोडाफोन के एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी को भेजा था. इस मैसेज का कनेक्शन क्रिसमस से ऐसे हैं कि इस मैसेज में कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी को क्रिसमस की बधाई दी थी. इस sms की नीलामी करोड़ो रुपए में की गई थी. डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार, दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज ब्रिटिश प्रोग्रामर नील पापवोर्थ (Neil Papworth) ने 1992 में किया था. तब नील टेस्ट इंजीनियर के तौर पर वोडाफोन में काम करते थे और उन्होंने दूसरे साथी रिचर्ड जारविस को ये एसएमएस भेजा था. आज जिस टेक्स्ट मैसेज के जरिए हम दुनियाभर के साथ संवाद कर पाते हैं उसकी शुरुआत 1992 में हुई थी और क्रिसमस के त्योहार पर इसे एक कर्मचारी ने एक दूसरे कर्मचारी को भेजा था.
15 कैरेक्टर का था ये पहला मैसेज
दुनिया का सबसे पहला मैसेज 15 कैरेक्टर का था जिसमें 'Marry Christmas.' लिखा गया था. इसके बाद धीरे-धीरे मैसेजिंग सेवा आगे बढ़ी और आज दुनिया भर में लोग इसके जरिए संवाद करते हैं. टेक्नोलॉजी ने आज एसएमएस को इतना फास्ट कर दिया है कि पलक झपकते ही ये एक देश से दूसरे देश पहुंच जाता है.
यह भी पढ़ें:
Garuda Purana: गरुड़ पुराण में किन 10 चीजों का दान करने के लिए कहा गया है, आखिर इसकी वजह क्या है? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)