New Year 2023: नए साल के आगाज में सिर्फ चंद दिन बाकी हैं और हर कोई न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग में बिजी है. होना भी चाहिए, आखिर नए साल का स्वागत किसी खास अंदाज में हो तो पूरे साल आप इस पार्टी को मुस्कुराकर याद करते हैं. अगर आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ न्यू ईयर पार्टी घर से बाहर किसी शानदार जगह में प्लान करना चाहते हैं तो यहां आपको दिल्ली-एनसीआर के ऐसे ही टॉप वेन्यू के बारे में बताया जा रहा है. लेट नाइट पार्टी में आप यहां सेफ भी फील करेंगे और कुछ जगहों पर नाइट स्टे भी ले सकते हैं. यहां हम आपको एंट्री फी और बेस प्राइज के बारे में बता रहे हैं बाकि आप अपनी पसंद से पैकेज चुनकर बुकिंग करा सकते हैं...


दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए 


न्यू ईयर पार्टी दोस्तों के साथ करना चाहते हैं और एक लिमिटेड टाइम फ्रेम में घर भी वापस आना है ताकि नए साल की सुबह परिवार के बीच रहें तो दिल्ली के साकेत स्थित हार्ड रॉक कैफे (Hard Rock Cafe) आपके लिए बेस्ट चॉइस रहेगा. क्योंकि दोस्तों के साथ मस्ती के लिए यहां आपको बजट फैसेलिटी मिलेंगी और यहां का टाइमिंग 12 से 1 बजे का है. यानी 1 बजे पार्टी ओवर होने के बाद आप घर लौटकर सकते हैं. यहां दो लोगों के लिए 2,500 रुपए खर्च करने होंगे.


खान मार्केट में मनाएं नया साल


नए साल के आगाज का जश्न दोस्तों और टीम के साथ मनाना है और समय से फ्री होकर घर भी जाना है तो दिल्ली के खान मार्केट स्थित पर्च वाइन ऐंड कॉफी बार (Perch Wine & Coffee Bar) बेस्ट प्लेस रहेगा. यहां रात 8 बजे से 1 बजे तक आप न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं. दो लोगों के लिए यहां 2 हजार रुपए का चार्ज रखा गया है.


फैमिली के साथ पार्टी के लिए बेस्ट प्लेस


दुनिया में सबसे प्यारी चीज है परिवार. इस न्यू ईयर की शुरुआत अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करते हुए करना चाहते हैं और इसके लिए एक बेस्ट और सेफ प्लेस खोज रहे हैं तो दिल्ली के समलखा स्थित द उमराव (The Umrao) आपके लिए बेस्ट रहेगा. यहां पार्टी टाइमिंग रात 8 बजे से 1 बजे तक है और आप चाहें तो नाइट स्टे भी ले सकते हैं. यहां दो लोगों के लिए 4,500 रुपए की फीस रखी गई है. बाकी आप अपनी पसंद से पैकेज ले सकते हैं.


न्यू ईयर के लिए बजट पार्टी प्लान


आप स्टूडेंट हैं या अपने ग्रुप के साथ बजट पार्टी प्लान लेकर नए साल की धूम करना चाहते हैं. तो आपके लिए गुरुग्राम के 11/12 सेक्टर 29 स्थित 21 शॉट्स (21 Shots)रेस्त्रा ऐंड बार आपके लिए बेस्ट जगह है. यहां अपने दोस्तों के साथ रात को 8 बजे से 1 बजे तक डांस और वेब्रेज के साथ पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां दो लोगों के लिए एंट्री फीस 1,700 रुपए रखी गई है.


फॉर्महाउस में न्यू ईयर पार्टी 


कुछ ओपन और कुछ कवर्ड एरिया में अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल की मस्ती करना चाहते हैं तो दिल्ली के रोहिणी में सेक्टर 16 स्थित उत्सव फॉर्महाउस (Utsav Farmhouse)आपके लिए बेस्ट रहेगा. यहां के पार्टी करने के लिए पैकेज की स्टार्टिंग 1500 रुपए से की गई है. आप अपने बजट और फैसिलिटीज रिक्वायरमेंट के हिसाब से पैकेज का चुनाव कर सकते हैं.


नोयडा में पार्टी के लिए बेस्ट प्लेस


आप नोयडा में रहते हैं और पार्टी के लिए बेस्ट और सेफ प्लेस ढूंढ रहे हैं ताकि दोस्तों और परिवार के साथ सुरक्षित माहौल में नए साल का जश्न मना सकें तो आपके लिए बेस्ट प्लेस है फ्लेवर पार्टीज (Flavor Pirates). इसके लिए आप अभी से बुकिंग शुरू कर दें. यहां रात को 8 बजे से लेकर 1 बजे तक डांस फ्लोर पर जमकर धमाल मचा सकते हैं. एंट्री फीस 3 हजार रखी गई है और कपल के लिए यह चार्ज 4, 500 रखा गया है.


 


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सोर्सेज और गूगल पर उपलब्ध डेटा पर आधारित है. किसी भी स्थान पर पार्टी में जाने से पहले प्री-बुकिंग की सुविधा का लाभ लें. ताकि भीड़ और गैर जरूरी भागदौड़ से बच सकें.


 


यह भी पढ़ें: ट्रैवल लवर हैं तो ​बताइए कहां मौजूद है ‘Tunnel of Love’, ये खूबसूरत डेस्टिनेशन सबको बना देती है अपना दीवाना, देखें तस्वीरें