Christmas 2023 Gift Ideas: क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. यह एक ऐसा त्यौहार है जिसकी पूरी दुनिया में बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है. इस दिन को प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है.यह एक ऐसा खास मौका होता है जब दोस्त और रिश्तेदार एक दूसरे को गिफ्ट्स देकर शुभकामनाएं देते हैं. वैसे तो यह ईसाई समुदाय का त्योहार है, लेकिन आजकल सभी लोग इसे बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. क्रिसमस के दिन सभी घरों में खुशियों का माहौल होता है. लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं और रिश्तेदारों व दोस्तों से मिलने जाते है और एक साथ मिलकर पार्टी करते हैं.  बच्चे क्रिसमस ट्री के नीचे रखे गिफ्ट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं जो कि सेंटा क्लॉज उन्हें देने आता है.अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो हैं कुछ बेस्ट आईडियाज यहां मिलेगा..


क्रिसमस हैंपर 
क्रिसमस हैम्पर एक ऐसा गिफ्ट है जो आप अपने करीबियों को दे सकते हैं. यह एक बड़ा सा टोकरी या बैग के आकार का होता है. इसमें क्रिसमस से संबंधित कई चीजें भरी होती हैं जैसे- चॉकलेट, प्लम केक, कैंडी केन, ड्राई फ्रूट्स आदि. इन सभी को क्रिसमसी रंगों में सजाकर रखा जाता है. यह एक काफी अच्छा और मनमोहक गिफ्ट होता है. 


सॉफ्ट टॉयज
बच्चों की उम्र के हिसाब से उन्हें सॉफ्ट और हल्के टेडी बियर, पंडा, मिकी माउस, डॉल आदि दे सकते हैं. ये सभी काफी क्यूट और कलरफुल होते हैं जिन्हें बच्चे बहुत पसंद करते हैं. ये टॉयज बच्चों को बहुत प्यारे लगते हैं. 


पर्सनलाइज्ड गिफ्ट
 पर्सनलाइज्ड गिफ्ट जैसे - फोटो फ्रेम, कॉफी मग, पेन स्टैंड आदि पर उनका नाम या फोटो प्रिंट दे सकते है.आप चाहें तो फोटो फ्रेम के अलावा किसी कॉफी मग या ट्रैवल मग पर भी अपने प्यारे की फोटो और नाम प्रिंट करवा सकते हैं. इसी तरह से पेन, पेन स्टैंड, की चेन जैसी छोटी चीजों पर भी नाम या फोटो ग्रेव करवाकर पर्सनलाइज्ड गिफ्ट बनाया जा सकता है. ये सभी काफी अनोखे और यादगार गिफ्ट होते हैं. 


विंटर वियर 
क्रिसमस का त्यौहार सर्दियों के मौसम में आता है. इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ती है. ऐसे में किसी को गिफ्ट के तौर पर विंटर वियर जैसे - स्वेटर, जैकेट, मफलर, वुलेन कैप आदि देना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. 


ये भी पढ़ें : ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली मां को कौन सी सप्लीमेंट विटामिन्स लेने होते हैं जरूरी