Christmas 2024 : क्रिसमस का त्योहार आने वाला है. घर रंग-बिरंगी लाइट्स से डेकोरेट किए जा रहे हैं. लाल-सफेद रंग दीवारों और क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) पर देखने को मिल रही है. अलग-अलग हिस्सों में कैंडल्स से भी सजावट की जा रही है. क्रिसमस डे के खास अवसर पर ज्यादातर लोग घर के बाहर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने जाते हैं लेकिन अगर आपका मूड इस बार बाहर जाने का नहीं है तो आफ घर में ही अपने अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां जानिए 5 ऐसे बेस्ट आइडियाज जिससे इस फेस्टिवल को घर पर स्पेशल बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा
1. कुकीज और केक करें एंजॉय
क्रिसमस की पार्टी हो और कुकीज और केक न हो, ऐसा हो सकता है क्या भला. अगर आप घर पर इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने जा रहे हैं तो फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के साथ इन चीजों को एंजॉय करें और जमकर आनंद उठाएं.
2. मूवी का उठाएं लुत्फ
क्रिसमस वाले दिन को खास बनाने के लिए आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ मूवी देखने जा रहे हैं. यह सबसे बेस्ट तरीका हो सकता है. आप घर में ही रजाई-कंबल में बैठकर बैक टू बैक कई मूवीज या वेब सीरीज को देख सकता हैं. इसका भी अपना ही मजा है.
3. फेमली गेम्स का मजा लें
अगर इस क्रिसमस आप रात में घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो फैमिली मेंबर्स के साथ गेम्स खेल सकते हैं. आप ऐसे इन डोर गेम्स चुन सकते हैं, जो हर किसी का फेवरेट हो या फिर पजल्स, अंताक्षरी भी खेल सकते हैं. इसे खूब एंजॉय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
4. फैमली स्लीपओवर भी देगा खूब मजा
क्रिसमस का अपना ही मजा होता है. बाहर न जाकर भी घर में इसे सेलिब्रेट कर सकते हैं. भीड़भाड़ वाले माहौल से हटकर फैमिली के साथ इस फेस्टिवल को मनाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ऐसे में इस दिन फैमिली के साथ स्पीपओवर एंजॉय कर सकते हैं. मतलब उनके साथ बैठकर बातचीत करें, एक दूसरे की स्पेशल यादों को सुने और शेयर करें. किसी थीम की ड्रेस ट्राय कर सकते हैं. साथ मिलकर क्रिसमस ट्री डेकोरेट कर सकते हैं.
5. सांता क्लॉज स्पेशल एंड सीक्रेट गिफ्ट
क्रिसमस डे पर घर पर पार्टी करने का सबसे अच्छा तरीका है कि हर फैमिली मेंबर और फ्रेंड के लिए कुछ स्पेशल और सीक्रेट सांता क्लॉज गिफ्ट का इंतजाम करें. उन्हें सरप्राइज दें. इससे पूरा माहौल बदल जाएगा और मजा भी खूब आएगा.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें