Weird Christmas Traditions: दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार बेहद ही खास अंदाज में मनाया जाता है. दुनिया के कई देशों में इसे मनाने के कई अलग रिवाज भी देखे जाते हैं. जिसमें कई काफी मजेदार तो कई डरावने भी हैं. जहां एक ओर इस दिन लोग क्रिमसम ट्री को सजा कर खास बनाते हैं, वहीं कुछ देशों में इसे डरावने अंदाज में मनाया जाता है. आइए जानते हैं कहां कैसे मनाया जाता है क्रिसमस


क्रिसमस पर डरावने तरीके की बात करें तो पुर्तगाल में लोगों का मानना है कि इस दिन उनके पूर्वज मरने के बाद भी क्रिसमस मनाने धरती पर उनके बीच आते हैं. इसलिए पुर्तगाल में क्रिसमस के मौके पर खाने की टेबल पर लोग अपने पूर्वजों के लिए भी प्लेटों में खाना लगाते हैं. 


एक और डरावने रिवाज की बात करें तो नॉर्वे में मान्यता है कि इस दिन शैतान जादूगरनियां या फिर डायन हवा में उड़ती हैं. मान्यता के अनुसार डायन उड़ने के लिए झाडू का इस्तेमाल करती हैं और ऐसे घरों की तलाश करती हैं जहां उन्हें झाडू दिख जाए. मान्यता के अनुसार क्रिसमस के मौके पर नार्वे में लोग झाडू को अपने घरों के अंदर संभाल कर रखते हैं.


ऑस्ट्रिया में क्रिसमस के मौके पर डरावने अंदाज में इसे मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन सेंट निकोलस का दुश्‍मन क्रैम्पस जो कि एक बुरा राक्षस है, वह सड़कों पर दिखने वाले बच्चों को उठा लेता है. इसलिए कुछ लोग इस दिन डरावने मुखौटे पहन कर सड़कों पर घूमने वाले बच्चों को डराते हैं. 


स्‍पेन में क्रिसमस को मनाने का अलग ही तरीका है. यहां के रिवाज के अनुसार एक लकड़ी के लट्ठे को कंबल से ढका जाता है, जिसके एक हिस्से को ढका जाता है, वहीं एक हिस्से पर नाक, मुंह और आंखें बनाई जाती है. जिसे क्रिसमस से पहले खाना खिलाया जाता है और क्रिसमस की शाम इसे लाठी से पीटा जाता है. मान्यता के अनुसार ऐसा इसलिए किया जाता है कि लकड़ी के लट्ठे ने जो भी खाया है वह उसे शौच के रास्ते निकाल देगा. जिसके बाद कंबल हटाकर गिफ्ट उठा लिए जाते हैं. बता दें कि यह गिफ्ट बच्चों के माता-पिता चुपके से रखते हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: दूल्हे के साथ स्टेज पर बैठी थी दुल्हन, पीछे से आए बच्चे ने नोचे दुल्हन के बाल और बिगाड़ दी हेयरस्टाइल


यूक्रेन में क्रिसमस ट्री को अनोखे अंदाज से सजाया जाता है. यहां पर क्रिसमस ट्री को मकड़ी के जालों से सजाने का रिवाज है. एक दन्त कथा के अनुसार एक गरीब महिला जब अपने बच्चे के लिए क्रिसमस ट्री को सजाने में असमर्थ थी तो मकड़ियों ने उस पर दया दिखाई थी और पूरे क्रिसमस ट्री को अपने जाले से सजाया था.