Clean Switch Board : कई बार घर के सफेद स्विच बोर्ड काले दिखने लगते हैं जिसको साफ करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. स्विच बोर्ड अगर काले पड़ जाए तो यह देखने में गंदा और कमरे की रौनक को भी खराब कर देता है. इसलिए आप सिर्फ एक रुपये में शैंपू के पाउच से ही स्विच बोर्ड को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं. आइए जानते हैं इसको कैसे साफ करें कि स्विट बोर्ड पर लगे काले दाग-धब्बे मिनटो में चली जाए और यह नया जैसा दिखने लगे...

स्विच बोर्ड को साफ करने से पहले बरतें यह सावधानी



  • सबसे पहले मेन स्विचबोर्ड के मुख्य स्विच को बंद कर देना चाहिए। इससे बिजली के करंट के झटके से बचा जा सकता है.

  • रबर के दस्ताने पहन लेने चाहिए ताकि बिजली का कोई खतरा न हो.

  • स्विचबोर्ड पर पानी या क्लीनर का सीधा छिड़काव नहीं करना चाहिए. इसके लिए कपड़े का इस्तेमाल करें.

  • स्विचबोर्ड के दरारों में पानी जाने से बचना चाहिए. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

  • साफ करने के बाद स्विचबोर्ड को अच्छी तरह से सुखा लेना चाहिए. 


एक रुपये की शैंपू से करें साफ 
सबसे पहले एक बाउल में पानी गर्म करें. फिर इस पानी में थोड़ा सा शैंपू मिलाएं. अब एक स्पंज लें और इसे शैंपू वाले पानी में कुछ देर के लिए भिगो दें. इसके बाद इस नम स्पंज से स्विचबोर्ड की हल्की साफ-सफाई करें. याद रखें कि सफाई के दौरान स्विचबोर्ड के सभी स्विच बंद अवस्था में रहने चाहिए. 


बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा और पानी का घोल बनाकर स्विचबोर्ड पर लगाएं और कुछ देर ऐसे ही रहने दें. फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें. यह गंदगी को बिल्कुल साफ कर देगा. और नए जैसा मचका देगा. 


कॉटन बड्स और एल्कोहल 
कॉटन बड्स में थोड़ा सा एल्कोहल डालकर स्विचबोर्ड की हर जगह साफ करें.एल्कोहल स्विचबोर्ड पर जमी गंदगी और तेल को आसानी से हटा देगा. 


शेविंग क्रीम 
गंदे स्विचबोर्ड की सफाई के लिए शेविंग क्रीम एक अच्छा विकल्प हो सकता है. सबसे पहले एक बाउल में थोड़ी सी शेविंग क्रीम लें. फिर इसे सीधे स्विचबोर्ड की सतह पर लगाएं, सावधानीपूर्वक उसके अंदर न घुसने दें. एक मिनट बाद एक टूथब्रश को लेकर शेविंग क्रीम लगे स्विचबोर्ड पर हल्के हाथों से रगड़ें. दो मिनट बाद एक सूखे सूती कपड़े से पूरा स्विचबोर्ड पोंछ लें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.