Cleaning Tips: फ्रिजर से लेकर खिड़की की सफाई तक, बहुत काम की है ये ट्रिक्स
House Cleaning Tips: घर की सफाई एक बड़ी जिम्मेदारी और बहुत थकाने वाला काम है. लेकिन कुछ आसान टिप्स के जरिए आप अपनी मुश्किलें काफी कम कर सकते हैं. यहां ऐसे ही आसान टिप्स बताए गए हैं.
![Cleaning Tips: फ्रिजर से लेकर खिड़की की सफाई तक, बहुत काम की है ये ट्रिक्स clean your house with easy diy tips Know Here Cleaning Tips: फ्रिजर से लेकर खिड़की की सफाई तक, बहुत काम की है ये ट्रिक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/cec8efaba9a98917005d907ce42a9f56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
House Cleaning: घर की सफाई करना कितना मुश्किल काम है, इसका अनुभव उन सभी महिला-पुरुषों को है, जो अपना घर संभालते हैं. न सिर्फ सफाई बल्कि इसके साथ हाइजीन मेंटेन करना भी एक बड़ी चुनौती होती है. फ्रिज की सफाई एक एक चैलेंज है तो बर्तनों पर जले तेल के निशान बिल्कुल अलग समस्या. इस आर्टिकल में आपको ऐसी सभी चीजों को आसानी से साफ करने के बारे में जानकारी दी जा रही है...
1. फ्रिजर को कैसे साफ करें?
आजकल जो नए फ्रिज आ रहे हैं, उनमें स्टेनलेस स्टील से बने फ्रिजर आ रहे हैं. हालांकि पहले वाइट प्लास्टिक या प्लास्टिक कोट वाले फ्रिजर होते थे. लेकिन फ्रिजर बदलने से इन्हें साफ करने का तरीका भी बदल गया है. अगर आपके पास लेटेस्ट फ्रिज है और इसमें स्टेनलेस फ्रिजर है तो आपको इसे साफ करने के लिए आप पेपर टॉवल पर थोड़ा-सा तेल लगाकर इससे रगड़कर साफ करें आपका फ्रिजर चमक उठेगा.
2. कपड़ों पर ग्रीस का दाग
ऐसा अक्सर हो जाता है कि कपड़ों पर ग्रीस का दाग लग जाता है. इसे हटाने के लिए आप चॉक का उपयोग करें. आप सफेद चॉक लें और ग्रीस के दाग पर उसे रगड़ दें. इसके बाद इसे सर्फ में धो लें. आप इन दाग को हटाने के लिए कॉर्न स्टार्च का उपयोग भी कर सकते हैं. इसे लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो दें.
3. खिड़कियों की सफाई के लिए
आप अपनी खिड़कियों की सफाई के लिए एक कप पानी, एक कप सिरका, एक चम्मच कॉर्न स्टार्च मिलाकर लिक्विड तैयार करें और इससे अपनी खिड़कियां साफ करें, सफाई जल्द होगी और चमक अधिक आएगी.
4. टॉयलेट ब्रश को कैसे सुखाएं?
टॉयलेट सीट की सफाई करने के बाद ब्रश को फिर से होल्डर पर टांगना कई बार दिक्कत की वजह बन जाता है क्योंकि आप पूरा बाथरूम साफ कर चुके होते हैं और फिर इस ब्रश से निकलने वाला पानी फ्लोर पर फैलता है. इससे बचने के लिए आप ब्रश को सूखने के लिए टॉयलेट सीट के बाउल में रख दीजिए और ऊपर से लिड की मदद से अटक दीजिए, जब ब्रश सूख जाए तो इसे हैंग कर दीजिए.
5. बदबूदार कपड़े (Stinky clothes)
घर में अगर कोई भी स्पॉर्ट्स लवर हो तो उस घर के लोग कपड़ों से आनेवाली दुर्गंध के बारे में अच्छी तरह जानते हैं. इन कपड़ों को धोते समय लास्ट वॉश के समय मशीन में थोड़ा-सा डेटॉल या फिर सेब का सिरका डाल दें. सारी दुर्गंध मिट जाएगी. पैरों की दुर्गंध से बचने के लिए आप हर दिन सॉक्स बदलें और हर हफ्ते जूते जरूर धो लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक, जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं ये आसान लाइफस्टाइल टिप्स
यह भी पढ़ें: इन 5 लक्षण बताते हैं कि शरीर की जरूरत से कम खा रहे हैं आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)