Home Cleaning Tips : अभी तक आप जानते होंगे कि जैतून तेल (Olive Oil) का इस्तेमाल स्किन की ब्यूटी और सेहत में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन शायद ही आप जानते होंगे की घर की साफ-सफाई (Cleaning Tips) में भी यह तेल काफी काम आता है. लड़की के फर्नीचर पर लगे दाग-धब्बों को तो ये तेल चुटकियों में मिटा देता है. अगर आपके घर में रखा लड़की का फर्नीचर गंदा हो गया है, उस पर न मिटने वाला दाग लग गया है तो जैतून के तेल का इस तरह इस्तेमाल कर आप उसे चमका सकते हैं और अपने फर्नीचर को नये जैसा बना सकते हैं. जानें कैसे...

 

इस तरह करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल

घर की कीमती फर्नीचर को चमकाने के लिए जैतून का तेल काफी कारगर साबित होता है. आप इससे फर्नीचर का पॉलिश भी बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक छोटे से बर्तन,  जैसै कटोरी, जैतून का तेल, नींबू का रस  और सूखा और साफ कपड़े की जरूरत पड़ेगी.

 

जैतून तेल और नींबू रस को मिलाएं

अब उस बर्तन में दो भाग जैतून का तेल लें और एक हिस्सा नींबू का रस. अब इसे अच्छी तरह मिलाएं और घोल तैयार कर लें. अब कॉटन के कपड़े से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इसमें किसी अन्य तेल का इस्तेमाल न करें. अगर ऐसा करते हैं तो इससे फर्नीचर की लकड़ी को नुकसान पहुंचा सकता है.

 

इस तरह फर्नीचर चमकाएं

अब इस घोल को लेकर सूखे कपड़े की मदद से अच्छी तरह लकड़ी पर लगाएं और अच्छे से पॉलिश करें. जब घोल पूरे फर्नीचर पर अच्छी तरह लग जाए तो कुछ देर के लिए इसे छोड़ दें. थोड़ी देर बाद दूसरे कपड़े से फर्नीचर को पोंछ दें. आप देखेंगे कि आपके फर्नीचर के दाग-धब्बे मिट गए हैं और यह नया दिखने लगा है.

 

ये भी पढ़ें