Cleaning Tips: पीली पड़ रही हैं बाथरूम की दिवारें, आजमाएं ये तरीका चमक उठेंगी टाइल्स
Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम (Stains In Bathroom) के दाग अक्सर जिद्दी होते हैं जो आसानी से नहीं निकलते हैं. इसलिए आज हम आपको बाथरूम के पीले दागों को हटाने के कुछ उपाय बताएंगे.
Bathroom Cleaning Tips For Shining Tiles: बाथरूम एक घर का बहुत इम्पोर्टेन्ट हिस्सा होता है. हम घर को जिस तरह साफ़ करते हैं उसी तरह घर के बाथरूम की सफाई (Bathroom Cleaning Tips) भी जरूरी है. बाथरूम को ज्यादा समय साफ न करने से बाथरूम पीला पड़ने लग जाता है. अगर बाथरूम साफ सुथरा रहेगा और चमचमाता रहेगा तो आपका मन भी प्रसन्न रहेगा. दूसरी ओर, अगर आपका बाथरूम बहुत गंदा रहेगा तो आपका मन उसके अंदर घुसने का भी नहीं करेगा. सुबह उठकर आप सीधे बाथरूम में जाते हैं और अगर बाथरूम गन्दा मिले तो आपका मन वहीं खराब हो जाएगा. बाथरूम के दाग अक्सर जिद्दी होते हैं जो आसानी से नहीं निकलते हैं.
इसलिए आज हम आपको बाथरूम के पीले दागों को हटाने के कुछ उपाय इस आर्टिकल के जरिये बताएंगे. जानिए वो उपाय.
बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें
बाथरूम की टाइल्स पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग सोडा डालिए फिर एक गीले स्पॉन्ज की मदद से बेकिंग सोडा लीजिए और अपने बाथरूम की टाइल्स को साफ कीजिए. इसके बाद बाथरूम की टाइल्स को गर्म पानी से धोना न भूलें.
सिरका साबित होगा कारगर
बाथरूम की गंदगी को साफ करने के लिए सिरका एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. सिरका एक बहुत ही प्रभावशाली क्लीनर है. साफ सफाई शुरु करने के लिए सिरके को एक स्प्रे बोतल में ले और पानी को उसमें बराबर मात्रा में मिला दीजिये. बोतल से टाइल्स पर छिड़काव कीजिए और फिर कुछ देर बाद ब्रश की मदद से टाइल्स को रगड़ कर साफ कर लीजिए.
नमक से लाएं बाथरूम में चमक
बाथरूम की टाइल्स को साफ बनाने के लिए नमक एक अच्छा उपाय है. बाथरूम में चमक के लिए एक साफ कपड़े पर नमक छिड़ककर बाथरूम के टाइल्स को साफ कीजिए. रात भर टाइल्स को वैसे ही रहने दीजिए और सुबह उठ कर टाइल्स को पानी की मदद से साफ कर लीजिए. आपकी बाथरूम चमकने लग जाएगा.
ये भी पढ़ें
वीकेंड पर मेहमानों के सामने परोसे मलाई पनीर कोरम, अंगुलियां चाटते रह जाएंगे लोग
डेंजरस है मानसून में बिकनी वैक्स करवाना, जान लीजिए हो सकते हैं क्या खतरे?