एक्सप्लोरर
Advertisement
Cleaning Tips: संडे को बाहर जाने का है प्लान लेकिन करनी है घर की सफाई, जानें फास्ट होम क्लीनिंग टिप्स
Home Cleaning Tips: यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आज़मा कर आप घर को चमका भी सकते हैं और खुद के लिए भी वक्त निकाल सकते हैं.
Sunday Cleaning Tips: हर कोई चाहता है कि उसका घर चमकदार और हमेशा साफ-सुथरा दिखे, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इतना समय शायद किसी के पास नहीं होता है. हर दिन साफ-सफाई करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए 90 फीसदी लोग छुट्टी वाले दिन यानी कि संडे को ही घर की सफाई का प्लान बनाते हैं. इस प्लान पर अमल भी करते हैं, लेकिन संडे का पूरा दिन इसी साफ-सफाई में बीत जाता है और लोगों को अपने लिए समय ही नहीं मिल पाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ क्लीनिंग ट्रिक्स बताने जा रहें हैं, जिन्हें आज़मा कर आप घर को चमका भी सकते हैं और खुद के लिए भी वक्त निकाल सकते हैं.
क्लीनिंग टूल्स को एक जगह रखें
अपने घर की सफाई करते समय सबसे ज़रूरी है कि, आपके क्लीनिंग टूल्स एक ही जगह पर रखें हों, क्योंकि छुट्टी वाले दिन लोग घर की साफ-सफाई का मन तो बना लेते हैं, लेकिन आधा समय तो क्लीनिंग टूल्स को ढूंढने में ही निकल जाता है. अगर क्लीनिंग टूल तय स्थान पर होंगे तो आपका समय तो बचेगा ही साथ ही आप बिना डिस्टर्ब हुए क्लीनिंग कर पाएंगे.
सिस्टमैटिक ढंग से करें घर की सफाई
संडे के दिन भले ही आप घर की साफ-सफाई का प्लान बना चुकें हैं, लेकिन इस बीच रोज़मर्रा के भी कई काम होते हैं. ऐसे में बेहद ज़रूरी है कि, सिस्टमैटिक तरीके से घर की सफाई की जाए. यानी कि, साफ-सफाई सबसे पहले कहां से शुरू करना है और कहां पर खत्म करना है यह ज़रूर तय कर लें. अगर आप सिस्टमैटिक तरीके से घर की साफ-साफाई करते हैं तो बहुत ही कम समय में क्लीनिंग खत्म कर अपने लिए समय बचा सकते हैं.
फैमिली मेंबर्स टीम बनकर करें क्लीनिंग
छुट्टी वाले दिन अगर साफ-साफई कर बाहर घूमने जाने का प्लान है तो एक बेहतर तरीका यह भी है कि, क्लीनिंग के लिए फैमिली मेंबर की टीम तैयार कर हर किसी को अलग-अलग काम सौंप दिया जाए, ऐसे में तेज़ी से घर की क्लीनिंग कर सकेंगे. मिलकर क्लीनिंग करने में आपको मज़ा तो आएगा ही साथ ही आप कम वक्त में ही घर को चमका सकेंगे.
डस्टिंग
अपने घर में डस्टिंग करने से पहले कमरे के पंखे ज़रूर बंद कर दें. सबसे पहले एक डंडे में कपड़ा बांधें और उसके ज़रिए दिवार के कोनों, दिवार पर लगे फोटो फ्रेम्स और ऊंचाई पर लगी चीज़ों की अच्छे से सफाई करें. इसके साथ ही घर में रखे टेबल, कुर्सी और सोफे को भी साफ करें. इस ट्रिक से डस्ट जल्दी साफ हो सकेगा और आपके भी समय की बचत होगी.
मिरर और ग्लास पोंछें
सभी ग्लास और मिरर्स की क्लीनिंग करने के लिए उसके सरफेस पर सबसे पहले कॉलिन छिड़कें, इसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से उसकी अच्छे से सफाई करें. लिक्विड से पोंछने के बाद मिरर या ग्लास को सूखे कपड़े से जरूर पोंछे.
आखिर में करें झाड़ू-पोछा
घर के सभी कमरों, किचन और बाथरूम के फर्श पर सबसे पहले झाड़ू लगाएं. उसके बाद कमरे के कोने से पोछा लगाना शुरू करें और दरवाजे की ओर बढ़ें. इसके बाद दोबारा पोछें को गीला करें और फर्श को साफ करें
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion