Cleaning Tips: किचन के गंदे और चिपचिपे एग्जॉस्ट को साफ करना बन गया है आफत, तो इन टिप्स को आजमाएं
Kitchen Exhaust Fan: कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप इन्हें तुरंत भर में बिना टेंशन के साफ कर सकती हैं ताकि यह पहले जैसा ही काम करने लगे. आइए जानें चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को साफ करने का तरीका.
![Cleaning Tips: किचन के गंदे और चिपचिपे एग्जॉस्ट को साफ करना बन गया है आफत, तो इन टिप्स को आजमाएं Cleaning Tips: What is the easiest way to clean a kitchen exhaust fan Cleaning Tips: किचन के गंदे और चिपचिपे एग्जॉस्ट को साफ करना बन गया है आफत, तो इन टिप्स को आजमाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/34edbf579f051726d09f55f2a8f4814b1662034760547435_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kitchen Exhaust Fan: किचन का सबसे महत्वपुर्ण हिस्सा है एग्जॉस्ट फैन(Exhaust Fan). जो किचन की सा गर्मी और स्मेल को बाहर निकालने का काम करती है. कई बार ऐसा होता है कि इसकी सफाई को अगर हम इग्नोर कर देते हैं तो यह हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाती है. जी हां, क्योंकि अगर आप इसकी सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं तो यह सही से काम करना बंद कर देता है. कई बार तो एग्जॉस्ट फैन से जोर जोर से आवाज सुनाई देने लगती है जो बाद में बदर्शात के बाहर होने लगती है तो कई बार तो यह बंद भी पड़ जाती है. कहीं ऐसी समस्या आपके साथ भी ना हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप इन्हें तुरंत भर में बिना टेंशन के साफ कर सकती हैं ताकि यह पहले जैसा ही काम करने लगे. आइए जानें चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को साफ(Tips To Clean Exhaust Fan) करने का तरीका.
नींबू और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए आप नींबू के रस में बेकिंग सोडा मिलाएं. अब इस पेस्ट से ब्लेड को साफ कर सकते हैं. इससे ना केवल ब्लेड साफ होगा बल्कि फैन भी अच्छे से काम करने लगेगा.
इसे बनाने के लिए
एक मग में गर्म पानी लें और उसमें नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालें. अब इस मिश्रण में एग्जॉस्ट फैन के ब्लैड को खोलकर डाल दें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. अब इसे कपड़े से साफ कर लें. लीजिए आपका एग्जॉस्ट फैन बिलकुल पहले जैसा हो गया.
नींबू और ईनो का करें प्रयोग
आप जाम पड़े एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए ईनो और नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे बनाने के लिए
एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें नींबू का रस और ईनो का एक पैकेट डाल दें. अब इसमें एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर इसे कपड़े से पोंछ दें.
ये भी पढ़ें-
Home Remedies: गर्म चीजें खाने के बाद जीभ जल जाने पर सिलसिलाते ना रह जाएं, इन नुस्खों को अपनाएं
Ganesh Chaturthi 2022: गणपति महराज के लिए 10 दिनों के अलग अलग भोग के आइडियाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)