Coconut Water: नारियल भले ही अंदर से बहुत ज्यादा सख्त हो लेकिन उसके अंदर भरा पानी गुणों की खान से कम नहीं होता. कभी थकान महसूस हो रही हो या फिर बॉडी डिहाइड्रेटेड (Dehydrated) रही हो, तो बस एक नारियल पानी एनर्जी देने के लिए काफी है. वैसे तो नारियल पानी के फायदों से हम सभी वाकिफ हैं लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि महंगे से महंगे कॉस्मेटिक से किए गए फेशियल को महज 40 रुपये में मिलने वाला नारियल पानी टक्कर दे सकता है. इसके लिए आपको बस ये जानने की जरूरत है कि नारियल पानी से कैसे फेशियल किया जाता है. सिर्फ एक नारियल की कीमत में आप बेशकीमती ग्लो सकते हैं. तो चलिए बताते हैं नारियल से फेशियल (Coconut Water Facial) करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका. 


स्टेप 1: क्लीनिंग 

सबसे पहले नारियल पानी से फेशियल करने के लिए नारियल पानी से अपना चेहरा अच्छी तरह साफ़ कर लें. बिल्कुल साबुन की तरह नारियल पानी को फेस पर लगाएं, हल्के हाथों से मालिश करें और फिर ताज़े पानी से चेहरा धो लें. ऐसा करने से आपको रिफ्रेशिंग फील होगा. 

 

स्टेप 2: टोनिंग 

फेस क्लीन करने के बाद टोनिंग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. ऐसे में नारियल पानी में टोनिंग की क्वालिटीज डालने के लिए इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लीजिए. आप इस मिक्सचर से चेहरे पर स्प्रे करें. आप चाहें तो कॉटन बॉल का इस्तेमाल कर के भी इस टोनर को फेस पर अप्लाई कर सकते हैं.  इस बात का खास ख्याल रखें कि इस टोनर को लगाने के बाद फेस वॉश ना करें, बल्कि इसे चेहरे पर ही सूखने दें.

 

स्टेप 3: स्क्रब 

एक बेहतरीन स्क्रब बनाने के लिए नारियल पानी में कॉफी को मिक्स करें. अब कॉफी और नारियल पानी के इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें. भाभी के साथ नारियल पानी का ये मिक्सर एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर का भी काम करता है जो स्किन से व्हाइट, ब्लैक हेड्स को हटाने और डेड स्किन को रिमूव करने में मदद करते हैं.

 

स्टेप 4: मसाज 

फेशियल का चौथा और बहुत ही इंपॉर्टेंट स्टेप है मसाज. फेस की मसाज करने के लिए नारियल पानी में एलोवेरा जेल को मिलाएं और फेशियल करने के लिए इस मिक्चर से अच्छी तरह मसाज करें. चेहरे की कम से कम 15 मिनट तक मसाज करें.

 

स्टेप 5: फेस पैक 

इन चारों स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब बारी आती है फेस पैक की. फेस पैक बनाने के लिए बेसन, हल्दी और शहद में नारियल पानी को मिक्स करें. इन सभी चीजों को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट तैयार करें और इसे फेस पर लगाएं. फेस पैक सूख जाने के बाद धो लें. कोकोनट वॉटर से फेशियल के पांचों स्टेप्स पूरे होने के बाद आप अपने चेहरे पर एक अलग ही ग्लो महसूस करेंगे.

 

ये भी पढ़ें-