Coffee for Skin: कॉफी(Coffee) ना केवल आपके दिमाग और बॉडी को तरोताजा करती है बल्कि आपकी स्किन को भी रिलेक्स(Coffee for Skin) करने में काफी मददगार है. दरअसल कॉफी आपकी स्किन की सूजन को भी कम करने में मदद करती है. इतना ही नहीं कॉफी में पाया जाने वाला विटामिन बी.3 आपको स्किन के कैंसर से भी बचाने में मदद करती है. स्किन के दाग धब्बों से लेकर ये आपके डार्क सर्कल को भी दूर करती है. आइए ऐसे ही अन्य फायदों को जानें जिन्हें आप फैस पैक के द्वारा इस्तेमाल कर घर पर ही अपने स्किन की समस्या से निदान पा सकती हैं. आइए जानें कैसे कॉफी के अलग अलग प्रयोग से आप फेस पैक(Homemade Coffee Face Pack) तैयार कर सकते हैं.
कॉफी और दही का फेस पैक
यह आपकी टैनिंग को दूर करेगा ही साथ ही आपकी स्किन को मुलायम बनाने का काम करेगा. इसे बनाने के लिए आपको एक बाउल में 2 चम्मच दही, छोटी चम्मच से 2 चम्मच कॉफी पाउडर को एक साथ मिक्स करना होगा. इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ने के बाद इसे ठंडे पानी से धोलें.
कॉफी और हनी का फैस पैक
यह पैक आपकी स्किन को डीप क्लीन करने का काम करेगा. साथ ही यह आपके स्किन को हाइड्रेट करने के अलावा ग्लो भी देगा. इसे बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्म्च दही लें उसमें दो चम्मच शहद मिलाएं फिर नींबू का रस या गुलाब जल मिलाएं आखिर में थोड़ी सी कॉफी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर दो मिनट के लिए रब करें फिर 15 मिनट के लिए छोड़ने के बाद ठंडे पानी से धोलें.
कॉफी और जैतून का तेल
यह आपकी स्कीन को क्लीन तो करता ही है साथ ही मॉइश्चराज भी करता है. इसे बनाने के लिए एक बाउल में कॉफी पाउडर लें उसमें ब्रउान शुगर और जैतून का तेल डाल कर मिलाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाकर रब करें और 15 मिनट के लिए छोड़ने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धोलें.
ये भी पढ़ें:Monkeypox Risk for Kids: इस तरह से पैरेंट्स बचाएं अपने बच्चों को मंकीपॉक्स से, इन लक्षणों का रखें खास ध्यान