Hair Colour: केमिकल के बजाय नेचुरल तरीके से घर पर ही कलर करें बाल, जानें पूरा प्रोसेस
Natural Hair Colour: बालों को कलर करने के लिए केमिकल मैथड्स के बजाय नेचुरल तरीकों का प्रयोग करें. हिना इसके लिए एक बेहतर ऑप्शन है. जानें कैसे घर पर आसानी से बाल कलर किए जा सकते हैं.
Colour Hair At Home Natural Way: आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं. इस उम्र से केमिकल प्रोडक्ट्स लगाकर बालों की सफेदी कवर करना अच्छा आइडिया नहीं है. केमिकल कलर्स को चुनने से पहले कुछ समय तक इंतजार किया जा सकता है. हिना इसके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
बाजार में कई तरह के हिना बेस्ड कलर्स मिलते हैं, जिन्हें आप अप्लाई कर सकते हैं. इनसे बालों की सफेदी भी ढ़क जाती है और केमिकल से होने वाले नुकसान भी नहीं होते. जानिए घर पर कैसे आसानी से हिना अप्लाई कर सकते हैं और इसका सही तरीका क्या है.
पहले रखें डाइट का ख्याल
बालों की सफेदी कवर करने से पहले इस बात पर विचार करें कि बाल सफेद हो क्यों रहे हैं. कारण तलाशें और उसे दूर करने की कोशिश करें. एक्सपर्ट की मदद लें और जहां जो कमी है उसे दूर करें. अपनी लाइफस्टाइल तो बदलें ही साथ ही डाइट में भी चेंजेस करें.
खाने में विटामिन बी 6 और बी 12 रिच फूड लें. इसके लिए सेब, केला, ब्लूबैरी, ओट्स, फिश वगैरह खा सकते हैं. फिश ऑयल कैप्सूल के फॉर्म में भी लिए जा सकते हैं. इसके अलावा आंवला, एवाकाडो, डार्क चॉकलेट और ब्रॉकली का सेवन करें. बादाम जरूर खाएं और आयरन सप्लीमेंट्स लें.
अपनी जरूरत के मुताबिक करें कलर
पहले तो ये बात जान लें कि हिना उनके बालों पर ही ज्यादा अच्छा काम करती हैं जिनके बहुत बाल सफेद नहीं हैं. इसलिए समय से इस पर काम करें. बाजार से अपनी पसंद का कलर लें जैसे नेचुरल ब्राउन, चॉकलेट ब्राउन, गोल्डन ब्लांड, स्वीडिश ब्लांड वगैरह और अपना मनचाहा कलर पाएं.
ये केवल सफेदी नहीं कवर करती बल्कि बालों को नरिश भी करती है. हिना बेस्ड कलर खरीदते वक्त ये ध्यान दें कि वो आयुर्वेदिक, ऑर्गेनिक या नेचुरल ही हो. केमिकल बेस्ड कलर न लें. इसमें दूसरे हर्ब्स जैसे आंवला, मालवा आदि मिले हों तो ज्यादा अच्छा है.
इन बातों का रखें ध्यान
- भले आपके हिना पैकेट पर रेडी टू यूज लिखा हो पर इसे एक से दो घंटे पहले भिगा दें.
- बालों को शैम्पू करके सुखा लें ताकि हेयर क्यूटिकल्स खुल जाएं और कलर को एब्जॉर्ब करें.
- बालों को पार्ट करके अच्छे से और मोटी लेयर हिना की लगाएं और शॉवर कैप से कवर कर दें.
- अब इसे एक से दो घंटे लगाएं और पानी से धो दें.
- अब कंडीशनर कर लें ताकि क्यूटिकल्स बंद हो जाएं और कलर लॉक हो जाए.
- 60 परसेंट सूखे बालों पर गर्म तेल की मालिश करें और अगले दिन शैम्पू कर लें.
- ये बाल करने का नेचुरल और सेफ तरीका है.
यह भी पढ़ें: इन पांच तरीकों से हटाएं मेकअप