नई दिल्ली: आज के दौर में समस्याएं तो बहुत सारी हैं लेकिन उनमें से एक खास समस्या है कम उम्र में अधिक उम्र का दिखना. जी हां, आप कम उम्र के हैं लेकिन आप दिखते अधिक उम्र के हैं तो लोगों को ये सोचकर चिंता होने लगती है. लोग ये सोचते रहते हैं कि हम कम उम्र के कैसे दिखें इसके लिए ज्यादातर लोग क्रीम, पील या बोटोक्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यहां हम लाएं है आपके लिए कुछ ऐसे उपाय जो चुटकियों में करेंगे आपका समाधान.
धूप में रहना- यूवी रेज़ खतरे से जुडे कणों को पैदा करता है जिसकी वजह से कोलेजन, इलास्टिन, झुर्रियां और काले धब्बे होने का खतरा रहता है.
नींद पूरी ना करना- नींद लेना आपको जवान दिखने में सहायता प्रदान करता है. आपकी स्कीन सेल्स स्लीप वेक चक्र के समान एक सर्कैडियन पर काम करती हैं. इतना ही नहीं, रात में बॉडी दिनभर डैमेज हुए सेल्स को रिपेयर करती है. ऐसे में नींद पूरी करना और भी जरूरी हो जाता है.
फल और सब्जियां ना खाना- यदि आप स्किन को सुधारना चाहते हैं तो आपको एक दिन में 2-3 सब्जियों को खाने की जरूरत है. स्टडी में ये भी सुझाव दिया गया है कि फल और सब्जियां बीमारी से लड़ने में मदद तो करते ही हैं साथ-साथ आपकी त्वचा को ज्यादा उम्र के लिए नुकसान से बचाने में भी मदद करते हैं.
शुगर की मात्रा अधिक लेना- ज्यादा मात्रा में शुगर लेने से आपकी कमर पर जितना प्रभाव पड़ता है उतना ही आपके चेहरे के साथ भी सभी प्रकार की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इसके अलावा इसका असर आपके दांतों पर भी पड़ता है.
स्मोकिंग- तंबाकू का सेवन करने से आप उम्रदराज दिख सकते हैं.
शराब का ज्यादा सेवन - एक कारण यह भी है कि बियर पीने के बाद कोई भी अच्छा नहीं दिखता. शराब शरीर में एंटीऑक्सीडेंट स्तर को कम कर सकती है और इससे स्किन सेल्स में सूजन पैदा हो सकती है. यह उन चीजों में से एक है जो आपको अधिक उम्र का बताती है.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.