Laundry Mistakes: आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कपड़ों को धोने और सुखाने का गलत तरीका आपको बीमार कर सकता है. अगर आप कपड़ों को बालकनी में या ऐसी जगह सुखाते हैं जहां धूप और शुद्ध हवा नहीं आती है तो इससे त्वचा और सांस संबंधी परेशानी हो सकती हैं. बारिश में ऐसे इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाता है. बारिश में गली या सीलन भरे कपड़ों से फंगल इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. आपकी ये छोटी-छोटी आदतें आपको बीमार कर सकती हैं. जानते हैं कपड़े धोने और सुखाने में क्या सावधानी बरतनी चाहिए.
1- कपड़ों को धोने के लिए इकट्ठा करना- ज्यादातर घरों में वॉशिंग मशीन हैं ऐसे में लोग रोजाना कपड़े नहीं धोते हैं. कई दिन तक गंदे कपड़े जमा करते हैं और फिर मशीन में एक साथ धोते हैं. इससे एक दूसरे के कपड़ों से इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. इस तरह कपड़े धोने से किटाणुओं के फैलने का खतरा बढ़ता है.
2- ज्यादा डिटरजेंट का इस्तेमाल- अगर आप बहुत ज्यादा डिटरजेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे शरीर पर एलर्जी, ड्राइनेस, जलन की शिकायत होने लगती है. वहीं कई बार कपड़ों का रंग भी हल्का होने लगता है.
3- घर में अंदर कपड़े न सुखाएं- कुछ लोग घर के अंदर ही कपड़ों को सुखाते हैं. इससे कपडो़ं में नमी बनी रहती है. वहीं घर में नमी आने का खतरा भी रहता है. इससे फंगल इनफेक्शन हो सकता है जो आंखों के लिए खतरनाक है.
4- कपड़ों में नमी से इंफेक्शन- कपड़ों को ठीक से नहीं धोने और सुखाने से कपड़ों में नमी बनी रहती है. इससे बैक्टीरिया रह जाते हैं, जो त्वचा पर स्किन डर्मेटाइटिस नाम की एलर्जी पैदा करते हैं.
5- बारिश में कपड़ों से फंगल इंफेक्शन- अगर आपको फंगल इंफेक्शन हो रहा है या फिर त्वचा पर फोडे फुंसी हो रहे हैं तो इसकी वजह आपके कपड़ों की नमी भी हो सकती है. बैक्टीरियल इंफेक्शन कपड़ों को ठीक से नहीं सुखाने की वजह से भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Dental Care: दांतो के पीलेपन से हैं परेशान..? ये होममेड जेल करेगा, आपकी समस्या का समाधान