नई दिल्लीः आज दुनियाभर में कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे मनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को दूसरों के साथ प्यार बांटने के साथ ही खुद के लिए समय निकालने और अपनी तारीफ करने से है, जिससे हम खुद को अच्छा महसूस करा सकें. कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे हम सभी को खुद से थोड़ा और प्यार करना सीखाता है.


दुनियाभर में 3 जुलाई के दिन कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे मनाया जाता है. कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे अपने आप को यह बताने के बारे में है कि आप कितने अविश्वसनीय और अद्भुत हैं. आज के समय में हम सभी अपने बुरे दिन से परेशान हैं. हम सभी के पास ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम अपने बारे में पसंद नहीं करते हैं. कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे का मकसद इन चीजों पर ध्यान हटाकर अपने बारे में अच्छी चीजों पर ध्यान केंद्रित करने से हैं. 


कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे का इतिहास


आज भी दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो डिप्रेशन का शिकार होने के साथ ही आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे लोग हर साल अपनी जिंदगी से हारकर मौत तक को गले लगा लेते हैं. कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे ऐसे लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में काफी मदद करता है. कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे का उद्देश्य आत्म-चर्चा के माध्यम से आपके आत्म-मूल्य की भावना के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करना है.


कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे का संबंध केवल हमारी शारीरिक और बाहरी सुंदरता से नहीं है. शारीरिक सुंदरता काफी कम समय के लिए हमारे साथ रहती है, यह निश्चित रूप से हमारे बुढ़ापे तक नहीं टिकेगी. कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे का संबंध हमारे व्यक्तित्व से है, इसका संबंध इससे है कि हम दुनिया को कैसे देखते हैं. कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे का मतलब है कि हम अपनी सभी आंतरिक शक्तियों और आंतरिक सुंदरियों को पहचानने की जरूरत है.


कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे कैसे मनाएं


कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे को मनाने के लिए आपको अपने आईने में दिख रहे शख्स की तारीफ करने की जरूरत है. आप खूद को बता सकते हैं कि आप कितने शानदार और अद्भुत हैं. हर किसी के पास अपनी खास ताकत होती है और आज आपके लिए यह जानने का अवसर है कि आप क्या हैं और फिर इसे अपने आईने में साफ तौर से बोल कर इसकी पुष्टि करें.


कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे मनाने के लिए आज के दिन खुश रहें, स्माइल करें, खुद पर गर्व करें और आत्मविश्वासी बनें. इसके बाद पूरे साल हर दिन ऐसे ही बिताएं. अपनी खुद की कंपनी का आनंद लें और अपने दम पर कुछ करने में आत्मविश्वास महसूस करें. आपके पास जो आत्म-प्रेम है उसे बढ़ाने के लिए आप कई अलग-अलग चीजें कर सकते हैं.


इसे भी पढ़ेंः
CM केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली की रिकॉर्ड मांग की आपूर्ति करने पर थपथपाई अपनी सरकार की पीठ, क्या पंजाब पर है निशाना?  


गर्भवती महिलाएं लगवा सकती हैं वैक्सीन, CoWIN रजिस्ट्रेशन और वॉक-इन की दी गई इजाजत