Conditioner For Men: महिलाओं की तरह पुरुषों के लिए भी कंडीशनर है उतना ही जरूरी, हेयर केयर रुटीन में जरूर शामिल करें ये स्टेप
Men Hair Care: बात जब हेयर केयर की आती है तो पुरुष महिलाओं से पीछे दिखते हैं. यहां तक कि वे कंडीशनर भी नहीं लगाना चाहते. जानते हैं क्यों कंडीशनर लड़कों के लिए है जरूरी और इससे बेस्ट रिजल्ट कैसे पाएं.
Men Should Include Conditioner In Their Hair Care Routine: लड़कों को कंडीशनर करना चाहिए ये बात उठाने से पहले हम ये क्लियर कर लेते हैं कि आखिर कंडीशनर से कौन से फायदे होते हैं और लड़कों के लिए भी ये इक्विली जरूरी क्यों है. शैम्पू केवल बालों की सफाई करता है लेकिन उन्हें पोषण नहीं देता. ये काम करता है कंडीशनर. इससे बालों को मॉइश्चराइजर मिलता है. जब बाल रूखे होते हैं तो टूटते बहुत हैं और उनकी हे्ल्थ खराब होती है. कंडिशनर से बालों का नेचुरल ऑयल भी बैलेंस रहता है जो शैम्पू के इस्तेमाल से हर वॉश के साथ कम होता जाता है.
करता है बालों का प्रोटेक्शन –
ये सुनकर आपको अजीब लग सकता है पर सच यो है कि कंडीशनर हमारे बालों को पॉल्युशन और सूरज की हार्स यूवी रेज से बचाता है. दरअसल जब हम कंडीशनर लगाते हैं तो ये हमारे बालों पर एक महीन लेयर बना देता है जो बालों को प्रोटेक्शन देती हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और नेचुरल ऑयल बालों को धूप के हानिकारक प्रभाव से बचाते हैं. लेकिन इसके बावजूद कड़ी धूप में निकलने से पहले अपने बालों को ठीक तरह से कवर करके ही निकलें. पॉल्यूशन के लिए भी यही तरीका अपनाएं.
ऑयल्स को बैलेंस करता है –
कंडीशनर बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल को सील करता है. ऐसा करने के लिए ये क्युटिकल्स को सील कर देता है. कंडिशनर लगाने से बालों का नेचुरल ऑयल और मॉइश्चराइजर सील हो जाता है. इससे बाल चमकदार दिखते हैं और मजबूत बनते हैं. केवल शैम्पू करने से बालों को वो जरूरी नरिशमेंट नहीं मिल पाता जो कंडीशनर से मिलता है. यहां एक ट्रिक और काम आती है. अगर आपके डीप कंडीशनिंग करने का मन है तो अपने नॉर्मल कंडीशनर को अप्लाई करें और करीब 20 से 30 मिनट के लिए बालों पर छोड़ दें. इससे बालों की डीप कंडीशनिंग हो जाएगी.
कैसे करें अप्लाई –
अपने बालों की क्वालिटी और जरूरत के मुताबिक अपने लिए कंडीशनर चुनें और रोज नहीं तो कम से कम हफ्ते में दो बार इसे लगाएं. पहले शैम्पू लगाएं और कुछ मिनट रुककर शैम्पू वॉश कर दें. उसके बाद कंडीशनर की लेयर लगाएं. बेहतर तो ये होता है कि इसे कम से कम पांच मिनट लगा रहने दें पर समय न हो तो भी इसे दो से तीन मिनट बालों पर लगा छोड़ दें. इसके बाद वॉश कर लें. आप चाहें तो कभी-कभार हेयर मास्क भी लगा सकते हैं. ये भी बालों के लिए अच्छा काम करता है. इससे डीप कंडीशनिंग हो जाती है.
यह भी पढ़ें: चुनें नाश्ते के ये हेल्दी ऑप्शंस