कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, जानिए ऐसे ब्रेस्टफीडिंग के वक्त क्या एहतियात रखें
मासूम के जन्म के बाद कोरोना पॉजिटिव महिला को क्या सावधानी बरतने की जरूरत होगी? क्या उसका स्तनपान कराना बच्चे के लिए सुरक्षित होगा? आखिर किन बातों को उसे पालन करना चाहिए? ये सवाल अक्सर प्रेगनेन्ट महिलाओं में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद आते हैं.
संभल के चंदौसी कोरोना वायरस कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में कोरोना पॉजिटिव महिला ने सफलतापूर्क जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. तीन डॉक्टरों की एक टीम ने कहा, "26 वर्षीय महिला को अस्पताल के इमरजेंसी यूनिट में अस्वस्थ ऑक्सीजन लेवल 87 होने पर सोमवार को भर्ती कराया गया था और स्थिति को देखते हुए उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. मंगलवार को उसे प्रसव पीड़ा हुआ और विशेष रूप से तैयार किए गए 'लेबर रूम' में जुड़वां को जन्म दिया."
नरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा देनेवाले डॉक्टर खिलेंद्र सक्सेना बताते हैं, "डॉक्टरों ने महिला का इलाज किया. कोविड-19 गाइडलाइन्स और सभी एहतियाती उपायों को डिलीवरी के समय इमरजेंसी रूम में अपनाया गया. उसने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. पहला बच्चा स्वस्थ और सामान्य था. कुछ मिनट देर से पैदा हुए दूसरे नवजात को शुरुआत में थोड़ा सांस की कठिनाई थी और ऑक्सीजन दिया गया लेकिन उसकी हालत सुधर गई. दोनों नवजात शिशु अब स्वस्थ और कोविड-19 से मुक्त हैं."
क्या मां से नवजात को कोविड-19 की बीमारी हो सकती है?
इस सवाल का जवाब अभी भी अज्ञात है. हालांकि, संभल में कोविड-19 के नोडल ऑफिसर डॉक्टर मनोज जूनाबाई के मुताबिक, ये जरूरी नहीं है कि अगर मां कोरोना पॉजिटिव है, तो उसका बच्चा भी पॉजिटिव होगा. लेकिन एहतियाती उपाय के तौर पर दो दिन बाद बच्चों का फिर से कोरोना जांच कराया जाएगा. अब तक, हम लोग नवजात शिशु और कोरोना पॉजिटिव मां को एक दूसरे से अलग रख रहे हैं.
क्या कोरोना पॉजिटिव मां अपने बच्चे को छू और पकड़ सकती है?
इसका जवाब हां में है. आपमें कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद भी अपने नवजात को छू सकती हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि उचित उपाय किए जाने चाहिए. लेकिन सवाल ये है कि उचित उपाय क्या हैं?
- अपने नवजात शिशु को सुरक्षित रूप से स्तनपान कराएं
- बच्चे को स्तनपान कराते समय एक मेडिकल मास्क को पहनें
- स्तनपान कराने से पहले अल्कोहल युक्त हैंड सेनेटाइजर से हाथों को धोएं
- सुनिश्चित करें कि अपने और अपने बच्चे के आसपास साफ-सफाई रखें
नवजात को लेकर घर जाने के बाद कोरोना पॉजिटिव मां क्या करे?
अस्पताल से घर वापसी पर उचित देखभाल करना चाहिए. कमरा परिवार के किसी अन्य सदस्य के साथ शेयर नहीं करें. महामारी गाइडलाइन्स के पालन को सुनिश्चित करें और कुछ दिनों तक बाहर न निकलें जब तक कि लक्षण खत्म न हो जाएं. अपने लक्षणों पर करीबी निगाह रखें ताकि आनेवाली गैर जरूरी समस्याजनक स्थितियों को दूर किया जा सके.
कोरोना वायरस: बीते 10 दिनों में नारियल पानी के दाम में हुआ दो गुना इज़ाफा, जानें क्या हैं इसके फायदे
उम्र बढ़ने के साथ शरीर को फिट रखना है जरूरी, युवाओं जैसी एनर्जी पाने के लिए अपनाएं ये तरीका