नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है और अब तक 29 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. पुरे देश में लोगों के अंदर खौफ पैदा हो गया है. दिल्ली एनसीआर में लोग दशहत में है. जिस वजह से लोगों में हैंड सैनिटाइजर और मास्क की काफ़ी डिमांड बढ़ गई है. खासकर एन -95 की डिमांड. तो आइए जानते हैं एन -95 के बारे में...


एन -95 एक ट्रिपल लेयर मास्क है जो 98 परसेंट फिलट्रेशन देता है. इसमें एक बेसिक एक कमफर्ट फिट और एक अल्ट्रा सॉफ्ट वोवेन लेयर होती है जो स्किन फ्रेडली है. इस मास्क की कई खूबियां ये प्रदूषण के साथ साथ धूल और पीएम 2.5 पार्टिकल्स को फिलटर कर देता है. इस मास्क को इस्तेमाल करने के कुछ तरीके और जरूरी सावधानियां भी हैं....


मास्क इस्तेमाल के तरीके और जरूरी सावधानियां


मास्क को इस्तेमाल में लाने से पहले देख लें कि ये कहीं से गंदा तो नहीं, इसमें कोई छेद तो नहीं.


इस मास्क को 8 घंटे से ज्यादा लगातार इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता.


मास्क का इस्तेमाल तब ना करें जब ये गंदा हो या फिर भीगा हुआ हो.


एक निश्चित समय के बाद मास्क को बदल दें.


जब इस्तेमाल ना हो तब मास्क को इसकी ओरिजनल पैकिंग में साफ सुथरी जगह पर रखें. हां पर ये धूल मिट्टी, नमी या फिर डाइरेक्ट सनलॉइट के संपर्क में ना आए.


मास्क लगाते समय ये ध्यान रखे कि ये आपके चेहरे पर पूरी तरह से फिट हो. मास्क को बीच से कवर करें और लंबी सांस लें. मास्क को जबरदस्ती चेहरे पर लगाने की कोशिश ना करें.अगर सांस लेते वक्त आपको अपने चेहरे और आंखों के पास हवा महसूस हो तो समझ जाएं की आपका मास्क ठीक तरह से नहीं लगा हुआ है. इसे दोबार से एडजस्ट करें.


N-95 मास्क को लेकर क्या है दावा


कोरोना वायरस के चलते देश में मास्क की मांग काफी बढ़ गई है. एन-95 मास्क को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मास्क कोरोना वायरस से बचाव में कारगर है और इस वजह से इसकी मांग अचानक बढ़ गई है. कई मेडिकल स्टोर पर ये मास्क खत्म हो चुके हैं. जिसकी वजह से लोगों को एन-95 मास्क की किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है.लेकिन डाक्टरों का कहना है कि एन-95 की कमी से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. जरूरी नहीं है कि आप एन-95 मास्क ही इस्तेमाल करें.


सांस रोग विशेषज्ञ की क्या है राय


सांस रोग विशेषज्ञ तनुश्री गहलोत कहती हैं कि कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देने से लोगों में डर बैठ गया है.उनको घबराने की ज़रूरत नहीं है. कोरोना वायरस से बचने के लिए कोई भी तीन लेयर वाला मास्क इस्तेमाल किया जा सकता है. क्रोना वायरस के पार्टिकल बड़े होतें हैं जो किसी भी अच्छे मास्क से रुक जाएंगे. मास्क की कमी है क्योंकि अचानक डिमांड बढ़ गई है, लोग पैनिक हो रहें हैं.


Coronavirus: हरियाणा में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया, पूरे देश में अब तक 29 मामलों की पुष्टि


Coronavirus: इटली के पर्यटक से भारत में कैसे फैला कोरोना का आतंक? देखिए ये रिपोर्ट