कोरोना वायरस का संक्रमण कई लक्षणों के साथ आता है और शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित कर सकता है. इसकी समस्या मामूली होने से लेकर गंभीर पेचीदा भी हो सकती है. ज्यादातर आम लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और थकान है और कोविड-19 के असामान्य और दुर्लभ संकेतों में गले की खराश, स्वाद और गंध की क्षति समेत पाचन समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा, ताजा रिसर्च में बताया गया है कि कोविड-19 के संभावित संकेत में बालों का नुकसान भी शामिल है.


बाल गिरना क्या कोरोना वायरस का लक्षण है?


बाल झड़ने की आम शिकायत दुनिया भर में कई कारणों से हो सकती है, मगर ताजा रिसर्च के नतीजों से खुलासा हुआ है कि ये कोरोना वायरस का संभावित लक्षण हो सकता है. इससे पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि बालों के नुकसान की पहचान का मामला कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के एक ऐसे ग्रुप में सामने आया है जिनको कोरोना वायरस के दीर्घकालीन प्रभावों से जूझना पड़ा था. इंडियाना यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन की रिसर्च और सर्वाइर कोर्प फेसबुक ग्रुप के सर्वेक्षण में पाया गया कि 25 लक्षणों में बाल गिरने का संक्रामक बीमारी से पीड़ित लोगों ने अनुभव किया.


बालों के नुकसान और कोविड-19 के बीच संबंध


कोविड-19 के हल्के संकेत को भी ध्यान दिया जाना जरूरी है. नवंबर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक 63 वॉलेंटियर पर कोविड-19 के देर से शुरू होने वाले लक्षण की जांच पड़ताल की गई. नतीजे से खुलासा हुआ कि 14 लोगों ने बाल गिरने की शिकायत की. हालांकि, दोनों के बीच अब तक संबंध की पुष्टि नहीं की जा सकी है. इसके पीछे संभावित वजह तनाव और चिंता को बताया गया है. 'टेलोजन इफ्लूवियम' अस्थायी बालों के नुकसान की ये किस्म उस वक्त होती है जब आपका शरीर तनाव, सदमा, आघात या बीमारी से गुजरता है.


रिसर्च के नतीजों का अब तक क्या है खुलासा?


जहां तक बाल झड़ने या गिरने का मामला है, तो एंड्रोजेनिक एलोपेसिया पुरुषों और महिलाओं दोनों में आम है जबकि बाल एक विशेष तरीके से और खास जगहों में कम हो जाते हैं. मई 2020 में कोविड-19 के चलते इलाजरत 175 मरीजों के परीक्षण से पता चला था कि ज्यादातर लोगों में एंड्रोजेनिक एलोपेसिया की समस्या थी. दूसरे रिसर्च में गंजेपन के पैटर्न की तुलना करने के लिए कोविड-19 के 336 पुरुषों और कोविड-19 रहित इलाजरत 1065 पुरुषों को शामिल किया गया. नतीजे से पता चला कि बालों के गिरने की समस्या कोविड-19 के मरीजों में बहुत ज्यादा थी.


Bigg Boss 14: एक्स-गर्लफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़े एजाज खान और विकास गुप्ता, घरवालों ने किया बचाव


पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रॉबिन जैकमैन का निधन हुआ, क्रिकेट जगत में शोक