Coronavirus: कोविड का सिर दर्द और सामान्य सिर दर्द में कैसे करेंगे अंतर? जानिए सब कुछ
हल्का सिर दर्द तनाव, खराब नींद या ज्यादा समय तक स्क्रीन पर रहने की वजह से भी हो सकता है. सिर दर्द के पीछे माइग्रेन का लक्षण भी होने के आसार होते हैं. सिर का दर्द एक आम स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या है.
सिर का दर्द कोरोना वायरस संक्रमण के सामान्य संकेतों में से एक है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों ने सिर के दर्द को असामान्य, तकलीफदेह और कभी-कभी एक तरफा बताया है. हालांकि, सिर का दर्द आम तौर से वायरल संक्रमण, ठंड, साइनस और एलर्जी के साथ भी होता है. जिसकी वजह से पहचानना उसे विशिष्ट संकेत को समझना ज्यादा मुश्किल हो जाता है. हल्का सिर दर्द तनाव, खराब नींद या ज्यादा समय तक स्क्रीन पर रहने की वजह से भी हो सकता है. सिर दर्द के पीछे माइग्रेन का लक्षण भी होने के आसार होते हैं. सिर का दर्द एक आम स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या है.
आम सिर दर्द, कोविड-19 के सिर दर्द में फर्क
लेकिन, नए रिसर्च से पता चला है कि विशेषकर कोविड-19 से जुड़े सिर के दर्द का कुछ खास संकेत है, और उसके पीछे कोई अन्य वजह नहीं है. इसलिए, आप एक सामन्य सिर दर्द और कोविड-19 के कारण सिर दर्द के बीच कैसे फर्क करेंगे? सिर दर्द की शिकायत मरीजों ने संक्रमण के अंतिम और शुरुआती दोनों चरणों में की है. हेल्थलाइन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया, रिसर्च में कोविड-19 के 55 हजार मामलों को देखने पर पता चला कि सिर का दर्द 13.6 फीसद लोगों में पाया गया. जबकि सीडीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड-19 के चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों की 9.6 से लेकर 21.3 फीसद तादाद ने सिर दर्द की बात कही. परीक्षणों के आधार पर आपके लिए कोविड-19 से जुड़े सिर्द दर्द के खास संकेतों को समझना मददगार साबित हो सकता है.
72 घंटे से ज्यादा सिर का दर्द रहता है
10 फीसद से ज्यादा मरीजों को सिर का दर्द 72 घंटे की अवधि से परे रहने पर ये कोविड-19 का स्पष्ट संकेत होता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सिर दर्द अन्य फैक्टर के तौर पर लंबे समय तक बहुत कम होता है या आम तौर से कम होने लगता है. डॉक्टरों का कहना है कि किसी तरह का दर्द, सिर दर्द और मांसपेशियों का दर्द अगर 48-72 घंटे से ज्यादा रहता है, तो फौरन जांच कराना चाहिए.
पेट से जुड़े कुछ लक्षण और ऐंठन होने पर
कोविड-19 का सिर को दर्द दूसरे अन्य प्रकार के सिर दर्द से अलग करनेवाला लक्षण का विकास है. सामान्य सिर का दर्द बहुत ही कम आंत के संतुलन को प्रभावित करता है, जबकि कोरोना वायरस के मामले में सिर का दर्द आम तौर से नस की सूजन लिया जाता है जो किसी के सूंघने, चखने की शक्ति को खराब कर सकता है. इसके अलावा गैस्ट्रोइन्टिस्टनल की शिकायतें जैसे ऐंठन, मतली, थकावट और भूख में कमी की वजह भी बन सकता है. हालांकि, गैस्ट्रोइन्टिस्टनल की शिकायतें और सिर दर्द के बीच स्पष्ट संबंध नहीं है. शोधकर्ताओं ने कोविड मरीजों को होनेवाली एक आम पेचीदगी पाया है. इसलिए, उस पर ध्यान देते हुए तत्काल डॉक्टर की मदद ली जाए.
आपको सर्दी में कम नमक का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए? जानें वो तरकीब जिससे आप खुबबखुद कम नमक खाएंगे
सेहतमंद आदतें भी शरीर में बन सकती हैं सूजन की वजह, परेशानी से बचने के लिए जानें ये खबर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )