Lockdown के दौरान घर बैठकर करें ये काम, नहीं होगी बोरियत
लॉकडाउन के कारण लोगों का पूरा समय घर पर बीत रहा है. घर पर बोर न हों इसके लिए इस समय का सही सदुपयोग बहुत जरुरी है.आइए जानते हैं कि इस समय का कैसे सही इस्तेमाल किया जाए.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे देश में इस समय लॉकडाउन है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. यानि की इस दौरान लोगों को अपने घर पर रहकर इस वैश्विक महामारी से लड़ाई लड़नी है. क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग से ही इस बीमारी को हराया जा सकता है. पीएम मोदी ने भी लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. इस अपील का असर भी हो रहा है. लोग इस बीमारी से बचने और दूसरों को बचाने के लिए अधिक से अधिक सर्तकता बरत रहे हैं.
धर्म-कर्म में लें रुचि
इस समय चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि रखने वालों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा है. घर पर होने के कारण इस बार की नवरात्रि की पूजा को विशेष बना सकते हैं. खास बात ये है कि इस बार की नवरात्रि भी खास है क्योंकि नवरात्रि में कई शुभ संयोग बन रहे हैं जिसमें पूजा करने से विशेष फल की प्राप्त किए जा सकते हैं. खास तौर पर उन लोगों के लिए ये समय बहुत ही अच्छा है जो व्यस्तता के चलते बीते कई सालों से नवरात्रि का व्रत नहीं रख पा रहे थे. परिवार के साथ मां दुर्गा के सभी 9 स्वरुपों की भक्तिभाव से पूजा करें मन अच्छा रहेगा.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छा समय
जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटें हुए हैं उनके लिए इससे बेहतर समय कोई होई नहीं सकता है. इसलिए लॉकडाउन के दौरान घर में बैठकर आने वाली परीक्षाओं की तैयारी करें. क्योंकि पढ़ने के लिए अधिक समय मिल रहा है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की अधिकतर समय रहती है कि उन्हें कोर्स पूरा करने का समय नहीं मिला, ऐसी समस्या को दूर करने का यही सही समय है.
परिवार के साथ मूवी देखें
परिवार के साथ मूवी देखे हुए लंबा समय हो चुका है तो इस समय का उपयोग फिल्मों को देखकर सकते हैं. परिवार के साथ बॉलीवुड की क्लासिक मूवी देखने का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता है. ऐसे समय में आप ऋषिकेश मुखर्जी, बिमल राय, गुलजार, यश चोपड़ा, मनमोहन देसाई सहित नए निर्देशकों की भी अच्छी फिल्में देख सकते हैं. बेहतर होगा कि ऐसी फिल्में देखें जिन्में स्वस्थ्य मनोरंजन हो और घर के हर सदस्य फिल्मों को इंजॉय कर सके. इस समय बच्चों के साथ कार्टून मूवी भी देख सकते हैं. इसका भी अलग ही मजा है.
साहित्य-शायरी की किताबे पढ़ें
किताबे पढ़ने में रुचि है तो यह समय बहुत ही अच्छा है. इस समय आप घर पर बैठकर अपने मनपसंद लेखकों,शायरों की किताबें पढ़ सकते हैं. अगर किताबें नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है ऑन लाइन कई साइट ऐसी हैं जो थोड़ा सा शुल्क लेकर आपकी मनचाही किताब का ऑन लाइन संस्करण उपलब्ध करा सकती है.
सुने मनपसंद म्यूजिक
संगीत सुनते हुए समय व्यतीत करना बहुत ही अच्छा माना गया है. इससे दिमाग को सुकून मिलता है. संगीत सुनने के लिए यह समय बहुत ही अच्छा है. लॉकडाउन के दौरान अपने मनपसंद गायकों, गीतकारों और संगीतकारों के गाने-गजलें सुन सकते हैं.
पीएम मोदी ने महाभारत के युद्ध से की COVID-19 से मुकाबले की तुलना, पढ़ें 10 बड़ी बातें