नई दिल्ली: कोरोना वायरस दुनियाभर में महामारी के रूप में तेजी से फैल रहा है. इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. कोविड 19 को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टर लोगों को अपना हाथ साफ रखने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में मार्केट में हैंड सैनिटाइजर की डिमांड काफी बढ़ गई है.


हालांकि सभी हैंड सैनिटाइजर कोविड-19 से बचाव करने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए यह जानना जरूरी है कि कौन सा हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल किया जाए. दरअसल हैंड सैनिटाइजर दो प्रकार का होता है- एक अल्कोहल वाला और दूसरा विना अल्कोहल वाला.


अल्कोहल वाला सैनिटाइजर


ऐसे सैनिटाइजर में आमतैर पर 60 से 95 प्रतिशत मात्रा तक इथेनॉल, एलप्रोपनो और आइसोप्रोपानोल का इस्तेमाल किया जाता है. यह कुछ विशेष प्रकार के माइक्रो किटाणुओं को मार देता है.


बिना अल्कोहल वाला सैनिटाइजर


ऐसा सैनिटाइजर हाथों की स्किन के लिए माइल्ड होता है. इसमें हानिकारक कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए बेंजाल्कोनियम क्लोराइड और ट्राइक्लोसन का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं कुछ हैंड सैनिटाइजर में ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी किया जाता है. जो हाथों के की स्कीन के लिए बेहतर होने के साथ-साथ अच्छी खुशबू भी देते हैं.


कोविड 19 के लिए कौन सा सैनिटाइजर बेहतर 


सवाल यह उठता है कि कोविड 19 से बचाव के लिए कौन सा सैनिटाइजर बेहतर होता है? सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन का कहना है कि कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए 60 से 95 प्रतिशत अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर बिना अल्कोहल वाले सैनिटाइजर से बेहतर होते हैं.


अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर फंगस, बैक्टीरिया और वायरस को कम करने में प्रभावी होते हैं. वास्तव में डब्ल्यूएचओ लोगों को कोरोनो वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को अल्कोहल वाले सैनिटाइजर से साफ करने की सलाह देता है.


 साबुन से हाथ धोना अच्छा


हालांकि हैंड सैनिटाइजर संक्रमण करने वाले कीटाणुओं को फैलने से रोकता है लेकिन कोविड 19 से बचने के लिए केवल हैंड सैनिटाजर ही विकल्प नहीं है. इस वायरस के बचाव के लिए साबुन से हाथ धोना अच्छा होता है.


एक स्टडी से पता चला है कि हाथों में चिकनाहट होने पर हैंड सैनिटाइजर बहुच अच्छे से काम नहीं करता है. इसलिए यह जरूरी होता है कि साबुन से हाथों को धोने के बाद ही हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.


ये भी पढ़ें: 


Coronavirus: इन उपायों को अपना कर 'कोविड19' से बच सकते हैं आप


CoronaVirus: बीमारी से बचाव में N-95 मास्क कितना सुरक्षित और कितना कारगर है? जानिए