Relationship Tips in Hindi: पूरी दुनिया एक बार फिर बड़े स्वास्थ्य संकट से गुजर रही है. इस समय सेहत को बचाकर रखना बहुत जरूरी है. कोरोना से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) जरूरी है लेकिन बात जब पार्टनर (Partner) के साथ इंटीमेसी (Intimacy) की बात आती तो ये दूरी बनाए रखना मुश्किल हो जाता है. रिलेशनशिप में प्यार के साथ-साथ फिजिकल इंटीमेसी (Physical intimacy) जरूरी है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से आपको खास सावधानी बरतने की जरूरत है.
मास्क है जरूरी- वैसे तो कोरोना काल में शारीरिक संबंध के मामले पर किसी भी तरह की गाइडलाइन (Guidelines for coronavirus) नहीं है, लेकिन एक्सपर्ट्स (Experts) का मानना है कि महामारी के दौरान यौन संबंध को लेकर सतर्क रहना चाहिए. पार्टनर के साथ इंटीमेसी के समय मास्क लगाने से कोरोना वायरस का खतरा कम होता है. सुनने में ये थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन सुरक्षा के लिहाज ये सबसे कारगर तरीका है.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: कहीं आप तो नहीं लव एडिक्शन के शिकार? बिगड़ सकती है आपकी मेंटल हेल्थ
किस करने से बचें- अगर आप पार्टनर का साथ महसूस करना चाहते हैं लेकिन किसी तरह का खतरा नहीं मोल चाहते हैं तो लव मेकिंग (Love making) के दौरान किस (Kiss) करने से बचें. कोरोना काल में लोगों को फेस टू फेस कॉन्टैक्ट (Face to face contact) से ही बचने की सलाह दी जाती है. संबंध बनाते समय खुद के अलावा अपने पार्टनर का भी ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: हैप्पी मैरिड लाइफ के 5 टिप्स, जिंदगी हो जाएगी खुशहाल
लक्षण दिखने पर हो जाएं सतर्क- कोरोना संबंधी किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर एक-दूसरे को बताएं और डॉक्टर से संपर्क करें. कपल (Couple) भले ही एक साथ क्यों न रहते हों, लेकिन कोरोना के लक्षण दिखने पर आपस में कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अपने पार्टनर के साथ-साथ आप भी संक्रमित हो सकते हैं.