कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने इम्यूनिटी बूस्टर और स्वच्छता प्रोडक्ट्स की मांग में इजाफा कर दिया है. कंपनियों की बिक्री में वृद्धि क्रमिक रूप से पिछले 7-10 दिनों के अंदर जबरदस्त उछाल आया है. आंकड़ों को देखकर अंदाजा है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों से एक बार फिर इस श्रेणी के प्रोडक्ट्स की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा.


कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कंपनियों की हुई चांदी


पिछले कुछ महीनों से इम्यूनिटी प्रोडक्ट्स का विकास दर थम गया था और क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन, कंपनियों और खुदरा दुकानदारों का कहना है कि मास्क, हैंड सेनेटाइर, डिसइन्फेकटेंट्स, विटामिन्स, सप्लीमेंट्स और इम्यूनिटी बूस्टर की बिक्री महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और पंजाब के बाजारों में बढ़ी है, जहां कोविड-19 के मामलों में उछाल देखा जा रहा है.


आईटीसी के समरी सतपथी बताते हैं कि कुछ इलाकों में स्वच्छता पोर्टफोलियो की मांग में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा, "सामान के पहुंचाने का मजबूत तरीका हमें उभरते हुए मांग के रुझान को पूरा करने में सक्षम बनाता हैं." मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के मुताबिक, शहद, च्यवनप्राश, ग्रीन टी, नीम और तुलसी के ड्रिंक्स की मांग में पिछले 15 दिनों के दौरान 60 फीसद का उछाल पिछले साल के मुकाबले देखने को मिला है, साबुन में 157 फीसद, मास्क में 73 फीसद, विटामिन्स और सप्लीमेंट्स की बिक्री में 30 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


इम्यूनिटी बूस्टर, स्वच्छता प्रोडक्ट्स की मांग में इजाफा


कोविड-19 से संबंधित प्रोडक्ट्स की मौजूदगी को सभी स्टोर ने बढ़ा दिया है और पर्याप्त जखीरे की उपलब्धता को सुनिश्चित किया है. ग्रोफर्स ने बताया कि इम्यूनिटी बूस्टर और स्वच्छता प्रोडक्ट्स की साप्ताहिक बिक्री मुंबई और पुणे जैसे शहरों में करीब 30 फीसद बढ़ गई है. डिसइंफेक्टेंट की बिक्री 50 फीसद तक ऊंची जा रही है. गोदरेज का कहना है कि कई शहरों में लॉकडाउन प्रतिबंधों के विभिन्न स्तर से ग्राहकों को अनिश्चितता और संभावित ज्यादा सख्त लाकडाउन के बारे में चिंता का डर सता रहा है.


लिहाजा, उसके लिए बेहतर तरीके से उपकरणों को तैयार किए जाने की जरूरत है. फिलहाल, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन में कीटाणुओं को मारनेवाली सामग्री और एंटी-वायरल फिल्टर की तरफ लोगों का आकर्षण देखा जा रहा है. फ्लिपकार्ट के हरी जी कुमार बताते हैं कि कोविड-19 महामारी ने अप्रत्याशित रूप से ग्राहकों की प्राथमिकताओं को बदल दिया है और अब उन्हें एयर प्यूरिफायर जैसे उपकरणों की तलाश है.


अब एसी, सोलर पैनल और एलईडी की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए PLI स्कीम, 6238 करोड़ रुपये का होगा निवेश


Gold Silver Price Today : गोल्ड और सिल्वर दोनों सस्ते, जानें आज कहां पहुंची हैं कीमतें