(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: WHO की नई गाइडलाइन बच्चों के मास्क पहनने को लेकर क्या कहती है?
WHO ने बच्चों के मास्क पहनने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.उसने कहा है कि पांच साल के बच्चों को मास्क नहीं पहनना चाहिए.
दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बच्चों के लिए मास्क पहनने की गाइडलाइन्स को अपडेट किया है. उसने कहा है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. यह फैसला बच्चे के मास्क पहनने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
बच्चों के मास्क पहनने पर WHO की नई गाइडलाइन
WHO ने बच्चों की सुरक्षा और उनके समग्र स्वास्थ्य के अन्य पहलुओं पर भी विचार किया है. इस आधार पर उसने सलाह दी है कि 12 साल की उम्र के बच्चों को मास्क पहनना चाहिए और उन पर भी व्यस्कों की तरह गाइडलाइन का पालन होना चाहिए. खास कर उस सूरत में जब दूसरों से कम से कम एक मीटर की दूरी की गारंटी न हो और बच्चे के इलाके में कोरोना का फैलाव हो. WHO ने अपने कोरोना वायरस के पेज में कई मानदंडों को शामिल किया है. उसने कहा है कि मास्क उस वक्त पहना जाना चाहिए जब बच्चे के इलाके में कोविड-19 का प्रसार तेज हो.
घर के अभिभावकों के लिए भी सलाह की जारी
6 से 11 साल के उम्र के बच्चों के लिए WHO का कहना है कि उन जगहों पर उन्हें मास्क पहने जहां कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा हो. इसके अलावा उन जगहों पर भी 6 से 11 साल के उम्र वाले बच्चों को मास्क पहनना चाहिए जहां वयस्क लोगों के ज्यादा होने की संभावना हो. घर के बड़े सदस्यों के प्रति WHO की सलाह है कि बच्चों के मास्क पहनने और उसे उतारने के तौर तरीकों पर अभिभावक ध्यान दें. हालांकि उसने माना है कि अभी उसके पास इस बात की जानकारी नहीं है कि बच्चे किस सीमा तक कोरोना वायरस फैला सकते हैं. मगर कुछ सबूतों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि कम उम्र के बच्चे भी व्यस्कों की तरह दूसरों को संक्रमित करने की क्षमता रखते हैं.
ये 5 तरीके बच्चों में पैनिक अटैक की स्थिति को रोकने में होते हैं मददगार, तुरंत कम होती है घबराहट