शोधकर्ताओं ने गुरुवार को भूख कम करनेवाली दवा को मोटापा के इलाज में संभावित 'बड़ा परिवर्तनकारी' बताया है. दावा किया गया है कि दवा का इस्तेमाल शरीर के वजन को 20 फीसद तक कम कर सकता है. बड़े स्तर पर किए गए वैश्विक परीक्षण के नतीजे न्यू इंग्लैड जर्नल ऑफ मेडिसीन में प्रकाशित किए गए हैं.
क्या भूख कम करनेवाली दवा से होगा मोटापा का इलाज?
शोधकर्ताओं ने बताया कि सेमाग्लूटाइड के इस्तेमाल से एक तिहाई वॉलेंटियर अपने शरीर के वजन का पांचवां हिस्सा कम करने में कामयाब हो गए. 16 देशों में करीब 2 हजार लोगों पर दवा का परीक्षण करने से ये भी पता चला कि तीन चौथाई वॉलेंटियर के शरीर का वजन 10 फीसद से ज्यादा घट गया. वर्तमान में सेमाग्लूटाइड का इस्तेमाल डायबिटीज की रोकथाम में किया जाता है और कैलोरी सेवन को घटाने के लिए भूख नियंत्रण में फेरबदल का ये दवा काम करती है.
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के एक शोधकर्ता रचेल बैथर्म ने रिसर्च को 'बहुत महत्वपूर्ण खोज' बताया है. उन्होंने कहा, "वजन घटाने के स्तर पर किसी अन्य दवा ने करीबी नतीजा नहीं दिया है. ये वास्तव में बड़ा परिवर्तनकारी है. पहली बार लोग दवा से हासिल कर सकते हैं जो सिर्फ वजन घटाने वाली सर्जरी से संभव था."
शोधकर्ताओं ने रिसर्च के नतीजे को बताया परिवर्तनकारी
हालांकि, एक अन्य शोधकर्ता ने बीबीसी से बात करते हुए दवा को 'उपयोगी विकल्प' बताया, लेकिन उन्होंने सावधान किया कि "वजन में कमी के लिए अभी भी जीवनशैली में बदलाव की जरूरत होगी, और जीवनशैली में कोई इलाज या बदलाव संभावित साइड-इफेक्ट्स और जोखिम ला सकते हैं." ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि मोटापा की रोकथाम में सुधार का प्रभाव कोविड-19, दिल की बीमारी, टाइप 2 टायबिटीज समेत कई बीमारियों के स्वास्थ्य नतीजों पर हो सकता है.
उन्होंने कहा कि इस दवा का आनेवाले वर्षों में ब्रिटेन की स्वास्थ्य नीतियों पर बड़ा प्रभाव पड़नेवाला है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने व्यापक मोटापा और देश में कोविड महामारी के दौरान उच्च मृत्यु दर के बीच लक्ष्मण रेखा खींची है. परीक्षण के नतीजे को ब्रिटेन, यूरोपीय यूनियन और अमेरिका में नियामक संस्थाओं पास जमा कर दिया गया है. उम्मीद है कि मोटापा की रोकथाम के तौर पर सेमाग्लूटाइड की मंजूरी मिल जाएगी.
Broccoli: फाइबर का जबरदस्त सोर्स है ब्रॉकली, इसके एक नहीं हैं अनेक फायदे, जानिए
मालद्वीप के अलावा इन पांच देशों ने वैक्सीन लगवा चुके पर्यटकों के लिए खोले दरवाजे