Couple Goals: पति-पत्नी के बीच में अगर सबसे ज्यादा जरूरी कुछ होता है तो वो है प्यार और समर्पण. कैसे एक पति अपनी पत्नी के लिए लॉयल रह सकता है. इसकी मिसाल हैं बॉलीवुड किंग शाहरुख खान. दरअसल पर्दे पर अब तक की सबसे हिट जोड़ी अगर किसी की है तो शाहरुख खान (Shah rukh Khan) और काजोल (Kajol) की है और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऑन स्क्रीन दोनों की केमेस्ट्री शानदार है. रियल लाइफ कपल को भी इनकी केमेस्ट्री फेल कर देती है लेकिन एक दौर था जब दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री को लोग रियलिटी से जोड़कर देखने लगे थे. उनके अफेयर की बातें उड़ने लगी थीं. उस पर शाहरुख ने जैसे रिएक्ट किया था वो ये बताने के लिए काफी था कि उनके दिल में गौरी (Gauri Khan) के अलावा कोई और जगह नहीं ले सकता.


काजोल से अफेयर पर क्या बोले थे शाहरुख- 
जब शाहरुख और काजोल को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था तब शाहरुख ने इस पर रिएक्ट करते हुए सभी पर विराम लगा दिया था. शाहरुख ने काजोल को अपनी बहन जैसा बताया था और ये भी कहा था कि उनकी पत्नी गौरी भी उन्हें काफी पसंद करती हैं. वहीं अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए किंग खान ने कहा था कि उन्हें दिमाग से तेज, खूबसूरत और दिल की साफ महिलाएं पसंद हैं और जब ये सारी क्वालिटी मुझे एक साथ मेरी पत्नी में मिल जाती हैं तो मैं क्यों ही किसी और की तरफ देखूंगा. शाहरुख ने अपनी बातों से साफ कर दिया था कि दुनिया इधर की उधर हो जाए लेकिन गौरी के लिए उनका प्यार हमेशा वैसा ही बना रहेगा जैसा वो शादी से पहले से उनसे करते आए हैं.


ये भी पढ़ें- Men In Love: लड़कियों का तो पता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं क्या करते हैं लड़के किसी से सच्चा प्यार करने के बाद?


अपनी पत्नी को दें प्यार और सम्मान-
किंग खान जिस तरह से गौरी पर जान छिड़कते हैं वो एक मिसाल है और साथ ही तमाम लड़कों के लिए एक मैसेज भी कि कैसे अपनी पत्नी को सम्मान दिया जाता है और दुनिया की सारी शोहरत कदमों में होने के बावजूद कैसे सिर्फ एक ही महिला पर अपना सारा प्यार लुटाया जाता है. अपनी पत्नी का सम्मान आपके रिश्ते की उम्र भी तय करता है. 


ये भी पढ़ें- Wedding Advice : Saif Ali Khan को भी सताता है अपने बच्चों की शादी पर होने वाले खर्च का डर, हर पिता कर पाएगा Relate


शादी की है तो निभाएं भी-
कई लोगों की जिंदगी में शादी मायने नहीं रखती. वो अपनी पत्नी को उसके हिस्से की न इज्जत देते हैं न प्यार... ऐसे में ये समझना जरूरी है कि शादी मात्र एक परंपरा नहीं है. ये वो बंधन है जो आपको अपनी सारी जिंदगी निभाना है, ऐसे में पत्नी से प्यार और पत्नी का सम्मान आपके लिए बेहद जरूरी है.