Relationship Tips: क्या शादी के बाद पैसों को लेकर होती है लड़ाई? जानिए क्या है इसकी वजह
Money Issues In Marriage: शादी के बाद झगड़े की कई वजह बन जाती हैं, लेकिन पैसों को लेकर लड़ाई हो रही है तो सावधान हो जाएं. इससे आपका रिश्ता टूट भी सकता है.
Marriage And Money Fight: शादीशुदा जोड़े में प्यार के बाद लड़ाइयां भी शुरु हो जाती हैं. अक्सर छोटी-मोटी बातों पर झगड़े होते रहते हैं. हालांकि ऐसी लड़ाइयों से रिश्ता और निखरता है, लेकिन कई बार पैसे-रुपयों को लेकर जब झगड़ा होता है तो इससे रिश्ते में दरार आने लगती है. इस तरह की लड़ाई लंबी खिंच जाती हैं और दिलों में कड़वाहट लाती हैं. इससे आपका रिश्ता भी कमजोर होने लगता है. आइये जानते हैं आखिर शादी के बाद पैसों को लेकर कपल्स के बीच क्यों होता है झगड़ा?
1 -आर्थिक ज़िम्मेदारियां- आजकल पति पत्नि दोनों ही कमाते हैं. ऐसे में दोनों मिलकर घर और अपनी आर्थिक जिम्मेदारियों का खर्च उठाते हैं. अगर किसी एक को ज्यादा खर्च करना पड़ता है तो वो अपना दबदबा दिखाने लगता है. इससे दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता है. ऐसे में जरूरत है दोनों खर्चों को मिलकर उठाएं या एक सहमति से एक की सैलरी से सेविंग और एक की सैलरी से खर्च करें.
2- पर्सनल खर्चों को लेकर मतभेद- कई बार पार्टनर में एक ज्यादा खर्चीला या पैसों को लेकर लापरवाह होता है. इससे आपस में लड़ाई-झगड़ा होने लगता है. आपको लग सकता है कि आपका पार्टनर जरूरत से ज्यादा खर्चीला है. वो फालतू में पैसे उठा रहा है जिससे घर का बजट भी बिगड़ रहा है. ऐसी स्थिति में लड़ाई बढ़ जाती है.
3- खर्च-बचत को लेकर झगड़ा- शादी के बाद कई बार आप और आपके पार्टनर के खर्च करने के तरीके अलग-अलग होते हैं. कई बार लोग जरूरत पड़ने पर भी खर्च करने से बचते हैं तो कुछ पार्टनर बिना सोचे समझे कहीं भी पैसे खर्च कर देते हैं. ऐसी स्थिति में मतभेद होना लाजमी है. कई बार ये झगड़े की वजह बन जाती है.
4- छुपकर परिवार पर खर्च करना- शादी के बाद वर्किंग महिलाओं पर ये आरोप लगाया जाता है कि वो चोरी छुपे अपने मायके में पैसे देती है या उन पर खर्च करती है. अगर आपको लगता है कि आप दोनों में से किसी के भी माता पिता को आर्थिक मदद की जरूरत है तो खुलकर और एक दूसरे को बताकर खर्च करें. इससे आगे चलकर लड़ाई-झगड़े नहीं होंगे.
5- उधार लेना- कुछ लोगों को उधार लेने की आदत होती है और समय पर वापस भी नहीं करते हैं. ऐसे में देनदार पार्टनर को भी परेशान कर सकते हैं. इस स्थिति में शर्मिंदगी महसूस होती है. ये आदतें आर्थिक तंगी और झगड़े का कारण बनती हैं.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: दोस्ती के रिश्ते में नहीं आएगी कड़वाहट, इन 5 बातों का हमेशा रखें ख्याल