Omicron Variant: कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण की वजह से दुनियाभर में दहशत का माहौल है. भारत में भी ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 2000 के पार पहुंच गई है. सर्दी के मौसम में ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ने से ज्यादातर देशों में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है. इस मौसम में लोग सर्दी और जुकाम की चपेट में भी आ रहे हैं ऐसे में घर पर ओमिक्रोन संक्रमण के लक्षण की पहचान करना काफी मुश्किल है. 


हल्के में ना लें सर्दी-जुकाम


ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए महामारी विशेषज्ञ और वैज्ञानिक लगातार रिसर्च कार्य में जुटे हुए हैं. इन दिनों खांसी, सर्दी-जुकाम, गले में खराश लोगों में आम बात है लेकिन इसे नजरअंदाज न करें क्योंकि ये ओमिक्रोन संक्रमण के भी लक्षण हो सकते हैं. मौसम बदलने की वजह से इस मौसम में अक्सर लोग इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से सर्दी जुकाम, नाक बहना (Runny nose) जैसे संक्रमण से ग्रसित हो जाते हैं. लेकिन विशेषज्ञ ये मानते हैं इस तरह के लक्षण ओमिक्रोन में भी हो सकते हैं. इसलिए इसे गंभीरता से लें और डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें.
 
इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज


ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों के इलाज और रिसर्च से अब तक ये पता चला है कि ये संक्रमण गले में पनपता और बढ़ता है और हार्ट और फेफड़ा इससे बचा रहता है. जिसकी वजह से इसे कम खतरनाक माना जा  रहा है. ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों में आम तौर पर सर्दी जुकाम, गले में खराश के अलावा मांसपेशियों में दर्द (Muscles Pain), पीठ में दर्द की शिकायत हो रही है. कभी-कभी इस तरह के मरीजों में रात में पसीने की भी शिकायत रहती है. एक्सपर्ट का मानना है कि इन लक्षणों को लोग सामान्य संक्रमण समझकर नजरअंदाज कर सकते हैं. हालांकि इसका मतलब ये कतई नहीं है कि इस तरह के लक्षण वाले लोग ओमिक्रोन संक्रमण से ही पीड़ित हैं. ऐसे में संक्रमण के आम लक्षणों को लेकर आश्वस्त नहीं होने पर लोगों से दूरी बनाए रखने में ही बेहतर है और हो सके तो जल्द से जल्द डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें.


भारत में लगातर बढ़ रहे हैं ओमिक्रोन के  मामले


ओमिक्रोन के साथ कोविड-19 के दूसरे वेरिएंट के लक्षणों का पता लगाने के लिए जांच करानी जरुरी है. ताकि इसके संक्रमण के प्रसार को आसानी से रोका जा सके. टीकाकरण और बूस्टर डोज के अलावा मास्क जरूर पहनें. कोविड को फैलने से रोकने, पहचानने और अस्वस्थ होने से बचने के लिए टीकाकरण (Vaccination) और बूस्टर डोज (Booster Dose) काफी अहम हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 534 लोगों की मौत हो गई.देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 2135 मामले सामने आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Omicron को लेकर WHO की चेतावनी, आम सर्दी खांसी समझने की गलती ना करें, पस्त हो सकता है पूरा मेडिकल सिस्टम