भारत और इजराइल के संयुक्त प्रयास से कोविड-19 टेस्टिंग किट विकसित किया जा रहा है. दावा है कि किट के नतीजे एक मिनट से भी कम समय में आ जाएंगे. कोविड-19 टेस्ट के लिए सिर्फ ट्यूब में फूंक मारने की जरूरत होगी. उसके बाद शरीर के अंदर वायरस की मौजूदगी का पता चल जाएगा. भारत में इजराइल राजदूत रोन मालका ने जानकारी दी है.
कोविड-19 टेस्ट किट के लिए संयुक्त प्रयास
उनका कहना है कि तेजी से नतीजे देनेवाला कोविड-19 टेस्ट प्रोजेक्ट पर काम बहुत उन्नत चरण में है और 'कुछ दी दिनों' में मुहैया हो सकता है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस टेस्टिंग किट बहुत सस्ती होगी और नतीजे हासिल करने के लिए सैंपल को लैब भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. माल्का ने भारतीय न्यूज एजेंसी से कहा, "मैं समझता हूं कि चंद दिनों की बात है. किट के विकास प्रक्रिया से जुड़े लोगों की तरफ से जो कुछ मैं सुन रहा हूं, उसके मुताबिक उसे पूरा होने में 2-3 सप्ताह से ज्यादा नहीं लगना चाहिए. भरोसेमंद और सटीक तकनीक का परीक्षण किया जा रहा है."
उन्होंने कहा कि इजराइल भारत को कोविड-19 रेपिड टेस्टिंग किट का विनिर्माण केंद्र बनते हुए देखना चाहता है और दोनों देशों के विशेषज्ञ भी वैक्सीन के विकास में साझेदारी करेंगे. बड़े पैमाने पर उत्पादन क्षमता से भारत रेपिड टेस्टिंग किट के उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. आपको बता दें किइजराइल ने संयुक्त प्रयास के तहत 'टेस्ट के अंतिम चरण' की कड़ी का परीक्षण करने के लिए उच्चस्तरीय अनुसंधान प्रतिनिधिमंडल को भारत भेजा है. जिसकी मदद से कोविड-19 के लिए टेस्ट किट का विकास किया जा रहा है.
दोनों देश के शोधकर्ताओं ने चार अलग तकनीक के लिए भारत में बड़ी संख्या में सैंपल का परीक्षण किया है. तकनीक की मदद से कोरोना वायरस का जल्द पता लगाने की क्षमता हो जाएगी. चार तकनीक सिस्टम अलग-अलग चरणों से गुजर चुके हैं. आवाज की जांच, टेरा-हर्ट्ज तरंग आधारित सांस की जांच, इजोथर्मोल जांच, पॉलियामिनो एसिड जांच चार तकनीक में शामिल हैं. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि सभी दहलीज की स्थिति पहले ही पार कर चुकी हैं."
30 मिनट में नतीजे देने का दावा
उन्होंने बताया कि नई रेपिड टेस्ट किट 'एक शानदार उदाहरण है कि कैसे भारत और इजराइल के बीच विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में लाभकारी सहयोग हो सकता है.' उन्होंने पूरी दुनिया के लिए अच्छी खबर बताया. उन्होंने कहा कि जब तक हम पूरी आबादी को सुरक्षित न कर लें, ये साझा कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय यात्रा और आर्थिक गतिविधियों के संबंध में सचमुच आसमान खोल देगा क्योंकि इसका इस्तेमाल एयरपोर्ट और अन्य जगहों पर किया जा सकेगा.
DC vs RR: राजस्थान के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, दिग्गज बल्लेबाज़ हुआ चोटिल