Covid-19 Vaccine: इस साल के अंत तक ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को नियामक संस्थाओं की तरफ से हरी झंडी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छह महीनों में टीकाकरण कार्यक्रम के लिए वैक्सीन को पेश किया जा सकता है.


कोविड-19 वैक्सीन को लेकर बढ़ी उम्मीद


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ वैक्सीन का मानव परीक्षण कर रहे हैं. 'टाइम्स' की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिसंबर में क्रिसमस तक जरूरी मान्यता मिल सकती है. अखबार की रिपोर्ट में ब्रिटिश सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है. जिसमें कहा गया है कि मंजूरी मिलने के बाद छह महीने के अंदर व्यस्कों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की जा सकती है. अखबार का दावा है कि उसके सूत्र वैक्सीन के बनाने और वितरण में शामिल हैं.


सरकारी सूत्र ने कहा, "हम करीब छह महीनों की तरफ देख रहे हैं और हो सकता है हमारी तय समय सीमा इससे कम भी रहे." ब्रिटेन के टीकाकरण और प्रतिरक्षण कार्यक्रम के प्रोटोकॉल के तहत किसी भी मंजूर वैक्सीन को 65 साल से ऊपर के लोगों को दी जाएगी. उसके बाद ज्यादा जोखिम वाले युवाओं को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा.


टीकाकरण के लिए किया जा सकता है पेश 


अखबार के मुताबिक, परीक्षण में शामिल वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि उसका नतीजा इस साल के अंत से पहले आ सकता है. नियामक संस्थाओं से मंजूरी मिलने पर बताया जाता है कि ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू करने की स्थिति में होगी. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि ब्रिटेन में समय सीमा पर सभी लोग सहमत हैं. उनको संदेह इस बात पर है कि हर व्यस्क को टीका दिया जाना बहुत बड़ी चुनौती है.


रॉयल सोसायटी की रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि वैक्सीन के निर्माण और वितरण से पहले ये कठिन कार्य है. इम्पीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफेसर निलॉय शाह कहते हैं, "अगर वैक्सीन मुहैया हो भी जाए तो इसका ये मतलब नहीं कि एक महीने के अंदर हर शख्स को टीका लगा दिया जाएगा. हम वैक्सीन की मंजूरी मिलने के बाद छह महीने, नौ महीने से लेकर एक साल के बारे में बात कर रहे हैं." रिपोर्ट में वैक्सीन की प्राथमिकता के लिए मानदंड स्थापित करने की मांग की गई है.


डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार 4 फूड ये हैं, इस तरह कर सकते हैं अपने डाइट में शामिल


Tips: हल्दी के स्किनकेयर फायदे, धूप की झुलसन, मुंहासे और काले-धब्बों को इस तरह करता है दूर