Covid-19 vaccine: पाकिस्तान में चीनी वैक्सीन के तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिए डॉक्टरों ने वॉलेंटियर से आगे आने की अपील की है. पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते उम्मीदवार वैक्सीन Ad5-nCoV का मानव परीक्षण शुरू किया है. वैक्सीन को कैनसिनो बॉयोलोजिक्स और चीन सेना समर्थित रिसर्च यूनिट की हिमायत से तैयार किया गया है. जिसका पाकिस्तान में पहली बार बड़े पैमाने पर मानव परीक्षण हो रहा है.


पाकिस्तान में चीनी वैक्सीन का मानव परीक्षण


इस्लामाबाद के शिफा इंटरनेशनल हॉस्पीटल में परीक्षण की अगुवाई करनेवाले एजाज ए खान ने कहा, "जब भी आप कुछ नया करते हैं तो बहुत सारी चुनौतियां पेश आती हैं. और वैक्सीन उसका हिस्सा होती है. दुर्भाग्य से पाकिस्तान जैसे मुल्क में भी वैक्सीन के हवाले से लोगों में संदेह होता है. लोगों को बिना किसी संदेह के स्वेच्छिक कोविड-19 से लड़नेवाली टीम का हिस्सा बनना चाहिए."


एजाज ए खान पाकिस्तान में तीन दशक से प्रतिरक्षण मुहिम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा वैक्सीन के भी आंशिक साइड इफेक्ट्स होते हैं और उम्मीद है कि Ad5-nCoV वैक्सीन इस बहस का हिस्सा नहीं बनेगी. शिफा इंटरनेशनल हॉस्पीटल पाकिस्तान के पहले पांच परीक्षण स्थलों में से एक है. उन्होंने कोविड-19 जांच के लिए इस्तेमाल होनेवाली इमारत को परीक्षण के लिए इस्तेमाल करना शुरू किया है. और उम्मीद है कि दो हजार प्रतिभागी परीक्षण का हिस्सा बनेंगे.


वॉलेंटियर से स्वैच्छिक हिस्सा बनने की अपील


मानव परीक्षण की शर्तों में वॉलेंटियर का 18 साल से ज्यादा होना है. इसके अलावा कोविड-19 की जांच में उन्हें पॉजिटिव नहीं पाया जाना चाहिए. उनकी एंटी बॉडीज कम नहीं होना भी प्रमुख शर्त है. महिला वॉलेंटियर को परीक्षण की अवधि तक गर्भवती नहीं होना चाहिए. एजाज खान ने कहा कि मानव परीक्षण का हिस्सा बननेवाले वॉलेंटियर को सफर और खाने के लिए दो हजार रुपये मुआवजा तय किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि परीक्षण का अंतिम बिंदु लचकदार है लेकिन एक मकसद ये है कि वैक्सीन प्लेसेबो के मुकाबले 50 फीसद ज्यादा असरदार साबित हो.


उन्होंने कहा कि एक बार ये वैक्सीन उम्मीद के मुताबिक असरदार साबित हो गई तो पाकिस्तान को कैनसिनो बॉयो के जरिए वैक्सीन की लाखों खुराक प्राथमिकता के आधार पर मुहैया होंगी. परीक्षण की देखरेख करनेवाली पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने रॉयटर्स के अनुरोध पर टिप्पणी नहीं की.


Health Tips: कुछ ही दिनों में दिखेगा घटता वज़न, बस अनहेल्दी फैट के बदले खाएं ये 5 हेल्दी फैट वाले फूड्स


लंबाई बढ़ाने और रीढ़ को मजबूत करने में बेहद फायदेमंद है 'ताड़ासन', जानिए करने का तरीका