बीजिंग: चीन की अग्रणी दवा कंपनी सिनोफार्म ने कोविड-19 वैक्सीन के लाइसेंस के लिए चीनी प्राधिकारण में आवेदन किया है. सिनोफार्म चीनी सरकार के नियंत्रण वाली कंपनी है. कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बुधवार को सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' से बात करते हुए कहा कि वैक्सीन पर होनेवाले मानव परीक्षण के आंकड़े संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों से इकट्ठा किया है. उसे नतीजा अच्छा आने की संभावना है. लेकिन इस बारे में अधिकारियों को ही फैसला करना है क्योंकि समीक्षा संबंधी कड़े मानक हैं.
सिनोफार्म ने कोविड-19 वैक्सीन के लाइसेंस के लिए किया आवेदन
सिनोफार्म ने पूर्व में बताया था कि उसने टीके के तीसरे चरण के मानव परीक्षण का आंकड़ा चीन के सरकारी खाद्य और औषधि प्रशासन को सौंपा था. उसके अनुरोध पर और विस्तृत आंकड़ा मुहैया कराया जाएगा. उसने ये भी कहा था कि पश्चिमी देशों से भी कड़े मानकों के आधार पर संबंधित विभागों ने उसके आंकड़ों का आकलन किया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ करीबी संपर्क में होने की कही बात
कंपनी इस सिलसिले में विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ करीबी संपर्क में है. दवा कंपनी ने वैक्सीन को सामने लाने के आखिरी चरण में होने की बात कही. उसने बताया की वैक्सीन को बाजार में उतारने के लिए मंजूरी लेना शीर्ष प्राथमिकता में है. मंजूरी के बाद अकादमिक पत्रिकाओं में तीसरे चरण के आंकड़े प्रकाशित किए जाएंगे. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने पिछले सप्ताह मीडिया को बताया था कि संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, पाकिस्तान और पेरू समेत कुछ देशों में पांच चीनी कंपनियां अपनी कोविड-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण कर रही हैं.
आमिर खान की बेटी इरा को ब्रेकअप के बाद दोबारा हुआ इश्क, पिता के फिटनेस कोच को कर रही हैं डेट