भारत पहुंच गई है रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक-V, ट्विटर पर वीडियो हो रहा वायरल
ट्विटर पर रूस की कोविड-19 वैक्सीन के भारत पहुंचने का दावा किया जा रहा हैबीमारी के खिलाफ स्पुतनिक-V के 92 फीसद प्रभावी होने की बात आई है सामने
![भारत पहुंच गई है रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक-V, ट्विटर पर वीडियो हो रहा वायरल Covid-19 vaccine Sputnik V reaches in India, video viral on social media भारत पहुंच गई है रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक-V, ट्विटर पर वीडियो हो रहा वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/14135435/pjimage-36.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus: रूस की कोविड-19 वैक्सीन तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिए भारत पहुंच गई है. स्पुतनिक-V को कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया की पहली वैक्सीन माना जा रहा है. डॉ रेड्डीज लैब को मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को भारत में वैक्सीन को लाया गया.
भारत में रूस की वैक्सीन का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर पर एक वीडियो सामने आने के बाद वैक्सीन के भारत आने का पता चला. वीडियो में कंटेनर को स्पुतिनक-V वैक्सीन के प्रतीक चिह्न के साथ देखा जा सकता है. दरवाजा खोल कर एक छोटे ट्रक से स्थानीय कर्मचारी वैक्सीन को उतार रहे हैं.
Sputnik in India for clinical trials! Wonder how govt will distribute initial doses! Would it be SC -15%, ST - 7.5%, OBC - 27%, Others - 4.5%, EWC - 10% and Normal Citizens - 36%? pic.twitter.com/8p7Il4uOJp
— Porinju Veliyath (@porinju) November 12, 2020
कुछ रिपोर्ट में कोरोना वायरस के खिलाफ स्पुतनिक-V के 92 फीसद प्रभावी होने की बात सामने आने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हैदराबाद की फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज भारत में दूसरे और तीसरे चरण का मानव परीक्षण करने जा रही है. रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरिल दमैत्री ने भी कहा है कि भारत को वैक्सीन प्राथमिकता की बुनियाद पर मिलेगी. हालांकि, पेशकश उसी वक्त तक बहाल रहेगी जब भारतीय नियामक संस्थाएं निर्धारित समय में मंजूरी दे दें. वरना, रूस का ये भी कहना है कि अगर भारत मंजूरी देने में विलंब करता है तो वैक्सीन दूसरे मुल्कों को दे दी जाएगी.
हैदराबाद की कंपनी जल्द करेगी मानव परीक्षण
अब तक, वैक्सीन की कीमत पर फैसला नहीं हो सका है. मगर, अधिकारियों को उम्मीद है कि रूस की वैक्सीन का दाम अन्य मुल्कों की तैयार वैक्सीन के मुकाबले कम होगा. भारत में दूसरे और तीसरे चरण का मानव परीक्षण जल्द ही शुरू होगा जबकि बेलारूस, संयुक्त अरब अमीरात, वेनेजुएला समेत कुछ अन्य देशों में रूस की वैक्सीन पर तीसरे चरण का मानव परीक्षण पहले ही शुरू हो चुका है.
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का ऐलान किया है. भारत के अन्य हिस्सों में भी कोविड-19 के मामलों में उछाल देखा जा रही है. विशेषज्ञ सर्दी के महीनों में और भी ज्यादा संक्रमण बढ़ने की आशंका जता रहे हैं. दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह भारत कोविड-19 वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. इस बीच, रूस की कोविड-19 वैक्सीन से बीमारी के खिलाफ कारगर हथियार मिलने की उम्मीद पैदा हो गई है.
टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा वंचित बच्चों के साथ मनाएंगी दिवाली, बताई ये खास वजह
IPL के बाद रोहित शर्मा ने BCCI को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही है यह बड़ी बात
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)