Covid-19 vaccine myths: दूसरे चरण के टीकाकरण से लोग राहत और खुशी की स्थिति में हैं. एक मिलियन से ज्यादा लोगों को पहले ही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की विकसित कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई जा चुकी है और बहुत सारे लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो अभी भी भ्रम की स्थिति में हैं और वैक्सीन से जुड़े मिथकों को दूर करने की जद्दोजहद कर रहे हैं.


कोविड-19 वैक्सीन बांझपन की वजह बन सकती है
हाल ही में बहुत सारे सोशल मीडिया पोस्ट का इस्तेमाल झूठ फैलाने के लिए किया गया कि कैसे कोविड-19 वैक्सीन एक शख्स के प्रजनन के लिए गंभीर खतरा है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सभी दावों का खंडन किया और कहा कि इसके पीछे वैज्ञानिक सबूत नहीं है, जिससे साबित हो कि दोनों वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन किसी महिला या पुरुष को बांझ कर सकती हैं.


वैक्सीन परीक्षण तेजी से किया गया था, इसलिए सुरक्षित नहीं हो सकती
निश्चित रूप से सक्षम वैक्सीन जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए वक्त की जरूरत थी. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वैक्सीन असुरक्षित हैं. मेडिकल पेशेवर, दवा कंपनियां और वैज्ञानिक एक साथ कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन विकसित करने के लिए आए. हालांकि, वैक्सीन के कुछ प्रतिकूल प्रभाव खास लोगों पर हो सकते हैं, अभी लाखों लोगों ने वैक्सीन का डोज लगवा लिया, उससे स्पष्ट है कि कोविड-19 वैक्सीन का लेना हर शख्स के िलए सुरक्षित है.


वैक्सीन इम्यूनिटी को कमजोर और वायरस से संक्रमित कर सकती है
हवा में बहुत सारी झूठी सूचना दावा करते हुए तैर रही है कि कैसे कोविड-19 वैक्सीन इम्यूनिटी कमजोर और कोरोना वायरस से संक्रमित कर सकती है. लेकिन, ये वास्तव में सच नहीं है. इसके बजाए, कोविड वैक्सीन आपके इम्यून सिस्टम को खतरनाक रोगजनकों की पहचान करने में मदद कर सकती है और उन्हें उसके खिलाफ लड़ने में सक्षम बना सकती हैं. ये इम्यूनिटी को कमजोर नहीं करती है या किसी तरह इम्यून सिस्टम पर ज्यादा बोझ नहीं डालती. इसलिए, इस बात का कोई सवाल नहीं है कि कोविड-19 वैक्सीन लगवाना आपको वायरस से संक्रमित कर सकता है.


अगर आपको पहले ही कोविड-19 हो चुका है, वैक्सीन की जरूरत नहीं
अगर आप कोरोना वायरस की चपेट में पहले आ चुके हैं, तब टीकाकरण प्रक्रिया में विलंब करना उचित है. एक बार जब पूरी तरह कोविड-19 से रिकवर होने और इलाज से बाहर आने पर आप निश्चित रूप से खुद का टीकाकरण करवा सकते हैं.


अगर आपको डोज लग चुका है, मास्क पहनना छोड़ सकते हैं
बहुत सारे लोगों की गलत धारणा है कि कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के बाद उनको सामान्य जिंदगी जीने की अनुमति मिल जाती है. लिहाजा, उन्हें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन की जरूरत नहीं. हालांकि, ये सही नहीं है. अगर आप और आपके आसपास लोगों का पूरी तरह टीकाकरण किया जा चुका है, सीडीसी मास्क के बिना जाने की सिफारिश नहीं करती. इसलिए, मास्क पहनने के अलावा सभी एहतियाती उपायों को अपनाया जाना चाहिए.


Coronavirus: देशभर में 1 करोड़ 14 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा, MP में 797 और कर्नाटक में सामने आए 932 नए मामले


छत्तीसगढ़ में सामने आए कोरोना के 645 नए केस, अब तक 3897 लोगों की हो चुकी मौत