Covid-19 vaccine: भुवनेश्वर में जल्द ही वैक्सीन के तीसरे चरण का मानव परीक्षण शुरू होने जा रहा है. डॉक्टर ई वेंकट राव का कहना है कि कोविड-19 वैक्सीन की तलाश अंतिम चरण तक पहुंच गई है. ई वेंकट राव 'कोवैक्सीन' के मानव परीक्षण से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट से जुड़ने के इच्छुक वॉलेंटियर खुद से रजिस्ट्रेशन कर परीक्षण का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें www.ptctu.soa.ac वेबसाइट के मानव परीक्षण के सेक्शन रजिस्टर पर जाना होगा.


कोविड वैक्सीन के परीक्षण का हिस्सा बनने की अपील 


स्वदेशी वैक्सीन का विकास भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और भारत बॉयोटिक ने संयुक्त रूप से किया है. इससे पहले, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने वैक्सीन के तीसरे चरण के मानव परीक्षण की मंजूरी दी थी. पहले और दूसरे चरण के मानव परीक्षण के बाद, बड़े पैमाने पर किए जा रहे परीक्षण में हजारों वॉलेंटियर को शामिल करने का मंसूबा है. ICMR ने देश भर से 21 मेडिकल संस्थानों में से भुवनेश्वर के आईएमएस और एसयूएम अस्पताल को भी चुना है, जहां तीसरे चरण का मानव परीक्षण किया जाएगा.


भुवनेश्वर में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का मानव परीक्षण


डॉक्टर राव ने बताया कि पहले दोनों चरणों के मानव परीक्षण की तरह, अंतिम चरण के परीक्षण में वॉलेंटियर की आधी संख्या को प्लेसेबो का डोज दिया जाएगा जबकि बाकी लोगों पर कोवैक्सीन का इस्तेमाल होगा. यहां तक कि मानव परीक्षण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को भी बहाल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षण का हिस्सा बनने के इच्छुक वॉलेंटियर की तरफ से शानदार और उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली है और मानव परीक्षण में 18 साल से ऊपर के लोगों को शामिल किया जाएगा.


Covid के खिलाफ महिलाओं से ज्यादा पुरुष पैदा करते हैं एंटी बॉडीज, 7 महीने तक की जा सकती है पहचान- रिसर्च


हंसल मेहता ने बताई वजह, क्यों कई सालों तक मनोज वाजपेयी से नहीं की थी बात