Cracked Heels Treatment: अब जल्द ही सर्दियां दस्तक देने वाली हैं. ऐसे में बदलते मौसम के साथ ही पेट्रोलियम जेली (Petroleum jelly) का इस्तेमाल भी शुरू हो जाएगा. यह रूखी त्वचा (Skin) को सॉफ्ट बनाती है और घावों को भी भरती है. वहीं, फटी त्वचा को मॉइश्चराइज करने का सबसे बेहतर तरीका इसे ही माना जाता है. सर्दियों में चेहरे और हाथ के साथ ही पैरों की एड़ियां भी तेजी से फटने लगती हैं. ऐसे में फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए पेट्रोलियम जेली बेहद कारगर होती है. आज इसके कुछ बेहतरीन नुस्खे हम आपके लिए लेकर आए हैं.

 

पेट्रोलियम जेली और हल्दी का मास्क

 

पेट्रोलियम जेली और हल्दी का मास्क एक हीलिंग एजेंट के रूप में काम करता है और दर्द को दूर करके घावों को भरता है. इसे बनाने के लिए आपको एक चम्मच पेट्रोलियम जेली और एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर चाहिए.

 

ऐसे करें इस्तेमाल


  • गुनगना पानी लें और उसमें अपने पैरों को कम से कम 10 मिनट तक रखें.

  • अब डेड स्किन निकाल लें और पैरों को धोकर सुखा लें.

  • अब एक कटोरी में जेली और हल्दी डालकर मिक्स करें. 

  • इस मास्क को एड़ियों पर लगाकर पूरी रात मोजे पहनकर रखें. 

  • सुबह अपने पैरों को साफ करें और फिर जेली से मॉइश्चराइज करें.


 

पेट्रोलियम जेली, शहद और नींबू का मास्क

शहद, नींबू जब पेट्रोलियम जेली को साथ मिलाकर लगाया जाता है तो रूखी त्वचा सॉफ्ट होती है. इसे बनाने के लिए आपको  एक चम्मच पेट्रोलियम जेली, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद और आधा बाल्टी गर्म पानी की जरूरत पड़ेगी. 

 

ऐसे करें इस्तेमाल


  • एक बकेट में नींबू का रस, थोड़ा सा शहद और पेट्रोलियम जेली डालकर इसे ठीक से मिक्स करें.

  • करीब 20-25 मिनट तक इस पानी में अपने पैरों को डुबोकर रखें. 

  • अब टॉवल से साफ कर लें. 

  • एक कटोरी में पेट्रोलियम जेली और शहद मिलाकर पैरों पर लगाएं और मोजे पहन लें. 

  • सुबह जब आप उठेंगी तो आपको पैरों में साफ फर्क दिखने लगेगा और दर्द में भी राहत मिलेगी.


 

पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन का मास्क

 

ग्लिसरीन और पेट्रोलियम जेली मिलाकर लगाने से बहुत फायदा मिलता है. इसके लिए आपको एक चम्मच पेट्रोलियम जेली, एक चम्मच ग्लिसरीन, आधा बाल्टी गुनगुना पानी और एक चम्मच एप्सम सॉल्ट चाहिए. 

 

ऐसे करें इस्तेमाल


  • बाल्टी में गर्म पानी और एप्सम सॉल्ट डालें. 

  • अब पैरों को इसमें 20 मिनट के लिए डुबो दें.

  • पैरों को सुखाएं और फिर एक कटोरी में पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन मिलाएं, इसे पैरों पर लगाएं. 

  • क्रैक हील्स पर लगाएं और मोजे पहनकर सो जाएं.


ये भी पढ़ें