Hair Care In Monsoon: बारिश में धूप और पसीने से बाल बहुत ज्यादा टूटने लगते हैं. इस मौसम में अक्सर बालों के झड़ने और रूखे-सूखे होने की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. बालों की सही देखभाल न करने और पोषण की कमी से बालों की सतह नाजुक हो जाती है, जिससे बाल तेजी से टूटने लगते हैं. ऐसे में आपको बालों पर कोई न कोई हेयर मास्क (Hair Mask) जरूर लगाना चाहिए. आप खीरे (Cucumber) से बना होममेड हेयरमास्क (Homemade Hair Mask) लगा सकते हैं. खीरे का हेयर मास्क (Cucumber Hair Mask) आपके बालों को भरपूर पोषण और विटामिन देगा. इससे विटामिन ए, विटामिन सी और सिलिका मिलता है जो बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाता है. इससे बाल घने और शायनी बनते हैं. आइये जानते हैं खीरे से हेयरमास्क कैसे बनाएं. 


खीरे का हेयर मास्क (Cucumber Hair Mask)
1- खीरे का रस- आप चाहें तो खीरे का रस बालों में लगा सकते हैं. खीरे को कद्दूकस कर लें और निचौड़ कर रस निकाल लें. इसे बालों की जड़ों में लगा लें.


2- खीरा और दही- दूसरा तरीक है कि दही में खीरे का रस मिला लें. इसमें एक चम्मच एपल साइडर विनिगर मिक्स कर लें और इसे 10 मिनट तक बालों पर लगाए रखें. 


3- खीरा और अंडा- आप तीसरा तरीका भी अपना सकते हैं. एक अंडे में ऑलिव ऑयल और खीरे का रस मिक्स कर लें. अब इसे बालों पर लगाएं और 15 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से हेड वॉश कर लें. 


4- खीरा और नींबू- बालों के लिए नींबू भी बहुत फायदेमंद है. इससे डैंड्रफ और ड्राई फ्लेकी स्किन हटाने में मदद मिलती है. आप खीरा और नींबू रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगा लें और कुछ देर बाद बालों को धो लें.


ये भी पढ़ें: Skin Fasting: बिना स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कैसे ग्लो कर सकती है त्वचा, जानें क्या होती है स्किन फास्टिंग