आज के समय में टैक्टिंग में लोग बात कम करते हैं इमोजी ज्यादा भेजते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आप जो स्माइली फेस और अपने दिल की बातें इमेाजी के जरिए करते हैं ये कब बनें. इन्हें किसने इन्वेंट किया. आज हम आपको इमोजी से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातों के बारें में बता रहे हैं जिनसे शायद आप अब तक अंजान हो.


382 साल पुराना है स्माकली फेस-
हाल ही में आई एक रिसर्च में पता चला है कि दुनिया का सबसे पुरानी इमोजी 382 साल पुराना स्माकली फेस है. ऑफिशियली ये इमोजी 1980 में डिजीटल इमोशंस को एक्प्रेस करने के लिए क्रिएट किया गया था.आपको जानकर हैरानी होगी तकरीबन 6 बिलियन इमेाजी दुनियाभर में रोजाना भेजे जाते हैं.

पेशे से वकील हैं इमोजी इन्वेंटर-
स्लोवाकिया ट्रेन्सिन नेशनल अर्काइव के क्यूरेटर मानते हैं कि अब उन्होंने इमोजी के जनक को ढूंढ निकाला है और उनका मानना है कि हैशटैग भी ऐसे ही बना होगा. सबूतों की माने तो स्माइली फेस इमोजी के इन्वेंटर पेशे से वकील जेन लेडिस्लाडिस (Jan Ladislaides) हैं.

ट्रेन्सिन अर्काइव के हेड पीटर ब्रिन्डेजा का कहना है कि हमने स्माइली फेस ढूंढ निकाला है जो कि 1635 में जेन लेडिस्लाइडिस के सिग्नेचर के ठीक आगे बना हुआ था. जेन का कहना है कि उन्हें कोई प्रॉब्लम या ओब्जेक्शन नहीं है कि स्माइली फेस का इस्तेमाल किया जा रहा है. वे अपने डॉक्यूमेंट्स से खुश हैं.

369 पहले पुराना माना जा रहा है इमोजी-
पीटर का कहना है कि वे नहीं जानते ये स्माइली फेस स्लोवाकिया या दुनिया का सबसे पुराना इमोजी है या नहीं. लेकिन ये तय है कि ये ट्रेन्सिन का सबसे पुराना इमोजी है. इससे पहले सबसे पुराना स्माइली होने की बात 1648 में मानी जा रही थी. इंग्लिश पॉएट रोबर्ट हेरिक की पॉयम में जो कि 369 साल पहले की है. लेकिन अब स्लोवाकिया में पाए गए सबूतों के आधार पर स्माइली फेस सबसे 382 साल पुराना माना जा रहा है.

इमोजी फैक्ट्स-

  • सबसे पहला इमोजी 1999 में एक जापानी मोबाइल फोन प्रोवाइडर कंपनी आई-मोड के मैसेजिंग फीचर के लिए तैयार किया गया था.

  • इमोजी का असल मीनिंग है 'Pictograph'. इसका मतलब है कि 'picture' (ई) और 'character' (मोजी).

  • स्टैंडर्ड यूनिकोड में अधिकत्तर प्लेटफॉर्म पर अब तक 722 अलग-अलग इमेाजी का इस्तेमाल होता है.

  • 2013 में इमोजी वर्ड ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल किया गया.